• Thu. Apr 3rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

गुजरातः बनासकांठा के दीसा में एक पटाखा फैक्ट्री और गोदाम में लगी आग, 21 लोगों की मौत

Byadmin

Apr 1, 2025


आग

इमेज स्रोत, Paresh Padhiyar

इमेज कैप्शन, आग बुझाने की कोशिश करते लोग

गुजरात के बनासकांठा स्थित डीसा में मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री और गोदाम में आग लग गई. इस घटना में कम से कम 21 लोगों की मौत की हो गई है.

बनासकांठा के कलेक्टर मिहिर पटेल ने बताया है मरने वालों में 19 लोगों की पहचान हो गई है. मृतकों की पहचान के लिए डीएनए सैंपलिंग का सहारा लिया जा रहा है और उनके पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया जारी है.

मिहिर पटेल ने बताया है, “मरने वाले मध्य प्रदेश के हरदा ज़िले के हैं और स्थानीय प्रशासन उनके साथ संपर्क में है. मध्य प्रदेश के अधिकारी गुजरात पहुंच रहे हैं.”

अधिकारियों के मुताबिक यह विस्फोट सुबह लगभग पौने दस बजे हुआ था. इस कारण बिल्डिंग का स्लैब धंस गया. जानकारी के मुताबिक, वहां काम करने वाले मजदूरों के परिवार भी रहते थे. वो स्लैब के नीचे दब गए.

By admin