• Mon. Apr 28th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

गुजरात: पुलिस पर शादी में आए लोगों को बांग्लादेशी समझकर हिरासत में लेने का आरोप

Byadmin

Apr 28, 2025


गुजरात
इमेज कैप्शन, अपने परिवार के सदस्यों को बचाने के लिए क्राइम ब्रांच पहुंची कुछ महिलाएं फूट-फूट कर रोने लगीं

26 अप्रैल को अहमदाबाद में क्राइम ब्रांच ऑफ़िस के बाहर फ़रज़ाना अपने मेंहदी लगे हाथ दिखाती हैं और एक प्लास्टिक बैग से शादी का कार्ड निकालती हैं, जिस पर ‘जश्ने शादी’ लिखा हुआ है.

बीबीसी गुजराती से बात करते हुए फ़रज़ाना कहती हैं, “हमारे घर में शादी है, हमारे घर में बारात आई हुई है और घर बहुत छोटा है, इसलिए बारातियों को चंदोला इलाक़े में एक रिश्तेदार के यहां भेजा था. उन्हें वहां से ‘बांग्लादेशी’ समझकर पुलिस उठाकर ले गई.”

फ़रज़ाना ने बताया, “पुलिस ने जिन लोगों को उठाया, उनमें मेरे बड़े भाई और भतीजे भी थे. अगर वे ही नहीं होंगे तो शादी कैसे होगी? वे अकोला-महाराष्ट्र से आए थे. मुझे बताया गया कि उनसे पूछताछ की जाएगी और छोड़ दिया जाएग. ये सुबह की बात थी और हम रात नौ बजे तक भूखे-प्यासे क्राइम ब्रांच के दफ़्तर के बाहर बैठे रहे. जब हमने अपने भाई का जन्म प्रमाण पत्र और दूसरे सरकारी दस्तावेज़ दिखाए, तब जाकर उन्हें रात के साढ़े दस बजे छोड़ा गया.”

फ़रज़ाना 26 अप्रैल को अहमदाबाद में उस समय के बारे में बात कर रही हैं जब गुजरात पुलिस ने ‘संदिग्ध लोगों’ को गिरफ़्तार करने के लिए अभियान शुरू किया था.

By admin