• Sat. Dec 28th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

गुजरात पोंजी स्कीम घोटाला,एक का डबल…. BZ पोंजी स्कीम का मुख्य आरोपी भूपेंद्र सिंह झाला गिरफ्तार, 6000 करोड़ के घोटाले की आशंका – gujarat police cid crime branch arrested main suspect bhupendrasinh zala know all

Byadmin

Dec 28, 2024


अहमदाबाद: गुजरात पुलिस की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने 6,000 करोड़ रुपये के घोटाले के मुख्य संदिग्ध भूपेंद्र सिंह जाला को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि यह घोटाला कथित तौर पर बीजेड ग्रुप द्वारा रचा गया था। झाला पिछले एक महीने से फरार था। उसे सीआईडी टीम विसनगर पुलिस स्टेशन ले गई है और बाद में उसे गांधीनगर ट्रांसफर कर दिया जाएगा। सीआईडी क्राइम, गांधीनगर की आईजी परीक्षिता राठौड़ ने शुक्रवार को झाला की गिरफ्तारी का ब्योरा मीडिया को दिया। कंपनी ने गुजरात के साबरकांठा, मेहसाणा, गांधीनगर सहित अन्य क्षेत्रों में तीन साल में पैसा डबल करने का लालच देकर फर्जीवाड़े किया था। इसके बाद जांच शुरू की गई थी।
झाला के खिलाफ पांच एफआईआर

जाला के खिलाफ पांच एफआईआर दर्ज की गई हैं। सीआईडी (क्राइम) टीम द्वारा उसके दफ्तरों पर छापेमारी के बाद से वह फरार चल रहा था। जाला ने गुजरात के विभिन्न शहरों में बीजेड फाइनेंशियल सर्विसेज, बीजेड इंटरनेशनल ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड, बीजेड प्रॉफिट प्लस, बीजेड मल्टी ट्रेड, बीजेड ग्रुप ऑफ मैनेजमेंट, बीजेड ग्रुप ऑफ डेवलपर्स, बीजेड कैपिटल सॉल्यूशंस और बीजेड हैवी इलेक्ट्रॉनिक्स समेत कई कंपनियां स्थापित की थीं। इन कंपनियों ने उच्च रिटर्न का वादा किया और मुफ्त टीवी, मोबाइल फोन, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दौरे जैसे प्रोत्साहनों के साथ-साथ सावधि जमा पर 7% अधिक ब्याज की पेशकश की।


निवेशकों को दिया था बड़ा लालच

सीआईडी के अनुसार, कंपनी ने निवेशकों को सामान्य बैंकों द्वारा दी जाने वाली ब्याज दरों से अधिक ब्याज दरों का लालच दिया। 5 रुपये लाख के निवेश के लिए, निवेशकों को 32 इंच का टीवी या मोबाइल फोन देने का वादा किया गया था। 10 लाख रुपये के लिए, कंपनी ने गोवा की यात्रा की पेशकश की और 7 फीसदी ब्याज की लिखित प्रतिबद्धताएं प्रदान कीं, साथ ही 18 प्रतिशत ब्याज के मौखिक वादे भी किए। गुजरात पुलिस की सीआईडी क्राइम ने बताया कि झाला पिछले एक महीने से फरार था। तकनीकी सर्विलांस के बाद उसे महेसाणा से अरेसट किया गया। पुलिस ने कहा है कि जो लोग इस फर्जीवाड़े यानी पोंजी स्कीम का शिकार बने हैं वे अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

By admin