• Tue. Sep 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

गुजरात: ये लोग क्यों बन रहे हैं क्लिनिकल ट्रायल का हिस्सा, ये कितना ख़तरनाक होता है?

Byadmin

Sep 23, 2025


48 साल की बिस्मिल्लाह कोला, जो क्लिनिकल ट्रायल्स में हिस्सा लेती हैं

इमेज स्रोत, PAWAN JAISHWAL

इमेज कैप्शन, गणेशनगर शिफ़्ट हुए ज्यादातर लोग क्लिनिकल ट्रायल्स में हिस्सा लेते हैं

नूरजहां अभी-अभी एक क्लिनिकल परीक्षण से वापस लौटी हैं. उन्होंने एक रिसर्च लैबोरेटरी में तीन दिन बिताए थे. वहां जांचकर्ताओं और दवा कंपनियों ने उन पर नई दवाओं का परीक्षण किया था.

अपने छोटे से घर में जब नूरजहां दाखिल हुईं तो उनके बच्चे और पति उनका स्वागत करने के लिए इंतज़ार कर रहे थे.

नूरजहां के घर में एक छोटा-सा रसोईघर, पार्टिशन वाला पलंग और कपड़ों से भरे कुछ बक्से हैं. नूरजहां अपनी बेटी की शादी की तैयारी कर रही हैं.

परिवार के भरण-पोषण और बेटी की शादी के लिए कुछ पैसे जमा करने के लिए नूरजहां क्लिनिकल ट्रायल्स में शामिल होती हैं. उनका कहना है, “मैं यह सुनिश्चित करती हूं कि मेरे बच्चे रात में भूखे न सोएं.”

By admin