क्या 14 अंक लेकर प्लेऑफ में पहुंच सकती है SRH
प्लेऑफ में पहुंचने के लिए किसी भी टीम को कम से कम 16 अंक की जरूरत होती है। हालांकि, रन रेट के समीकरण से 14 अंकों के साथ भी टीमें क्वालीफाई कर जाती है, लेकिन यहां सवाल ये है कि क्या सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अगर 14 अंक ले आती तो वह प्लेऑफ में पहुंच पाएगी। सनराइजर्स के लिए इस सीजन में अब कुछ भी नहीं बचा है भले ही टीम के पास मौका है कि वह 14 अंक तक पहुंच जाए।
दरअसल पॉइंट्स टेबल में पहले ही तीन टीमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस और गुजरात 14-14 जुटा चुकी है। इसके अलावा रन रेट के मामले में भी वह सनराइजर्स के कहीं बेहतर स्थिति में है। इसके अलावा पंजाब किंग्स के पास 13 अंक है जबकि दिल्ली कैपिटल्स के पास 12 पॉइंट्स हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, केकेआर और लखनऊ की टीम के पास भी अभी 16 अंक तक पहुंचने का मौका है। ऐसे में सनराइजर्स के लिए अब कोई उम्मीद नहीं बचती है कि वह प्लेऑफ में पहुंच पाए। पिछले सीजन की फाइनलिस्ट के लिए टूर्नामेंट में बचे हुए मैच अब सिर्फ औपचारिकता मात्र रह गई है।