• Sat. May 3rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

गुजरात से हारकर भी प्लेऑफ से कैसे बाहर नहीं हुई सनराइजर्स की टीम, जानें क्या है पूरा समीकरण – how did sunrisers team not get out of playoffs even after losing to gujarat know what is complete equation

Byadmin

May 3, 2025


नई दिल्ली: आईपीएल 2025 सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभी तक बुरे सपने की तरह गुजरी है। सितारों से सजी यह टीम इस सीजन अब तक कुल 10 मैच खेल चुकी है, जिसमें से उसे 7 में हार का सामना करना पड़ा है। इस सीजन में सनराइजर्स की टीम को सिर्फ तीन मैचों में जीत मिल पाई है। इस तरह 6 अंक के साथ वह पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है। टूर्नामेंट में सनराइजर्स के लिए प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई है।गुजरात टाइटंस के खिलाफ उसके लिए करो या मरो का मैच था, लेकिन टीम को 38 रन से मात मिली। इस हार के बावजूद सनराइजर्स प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है, लेकिन अब किसी चमत्कार से ही वह इसके लिए अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीद है। क्योंकि उसके पास अभी टूर्नामेंट में कुल 4 मैच बचे हुए हैं। ऐसे में सनराइजर्स के पास मौका है कि वह किसी तरह 14 अंक तक पहुंच जाए, लेकिन इसके लिए सनराइजर्स को अपने सभी मैच जीतने होंगे। एक भी हार उसके लिए भारी पड़ेगा।

क्या 14 अंक लेकर प्लेऑफ में पहुंच सकती है SRH
प्लेऑफ में पहुंचने के लिए किसी भी टीम को कम से कम 16 अंक की जरूरत होती है। हालांकि, रन रेट के समीकरण से 14 अंकों के साथ भी टीमें क्वालीफाई कर जाती है, लेकिन यहां सवाल ये है कि क्या सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अगर 14 अंक ले आती तो वह प्लेऑफ में पहुंच पाएगी। सनराइजर्स के लिए इस सीजन में अब कुछ भी नहीं बचा है भले ही टीम के पास मौका है कि वह 14 अंक तक पहुंच जाए।

दरअसल पॉइंट्स टेबल में पहले ही तीन टीमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस और गुजरात 14-14 जुटा चुकी है। इसके अलावा रन रेट के मामले में भी वह सनराइजर्स के कहीं बेहतर स्थिति में है। इसके अलावा पंजाब किंग्स के पास 13 अंक है जबकि दिल्ली कैपिटल्स के पास 12 पॉइंट्स हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, केकेआर और लखनऊ की टीम के पास भी अभी 16 अंक तक पहुंचने का मौका है। ऐसे में सनराइजर्स के लिए अब कोई उम्मीद नहीं बचती है कि वह प्लेऑफ में पहुंच पाए। पिछले सीजन की फाइनलिस्ट के लिए टूर्नामेंट में बचे हुए मैच अब सिर्फ औपचारिकता मात्र रह गई है।

By admin