• Thu. Jan 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

गोरखपुर में सर्राफा व्‍यापारी के बेटे का अपहरण, मांगी 10 करोड़ की फिरौती, रैपिडो से आया संदेश

Byadmin

Jan 23, 2025


प्रमोद पाल, गोरखपुर: गोरखपुर में एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां सर्राफा व्यवसायी के पुत्र का दिन दहाड़े अपहरण हो गया। अपहरणकर्ता ने 10 करोड रुपए की मांग की है। रोहित के पिता ने पुलिस को सूचना दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। फिलहाल शुरुआती जांच में मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। हालांकि अभी तक रोहित का कुछ पता नहीं चल पाया है।राजघाट थाना क्षेत्र के हिंदी बाजार स्थित चौधरी गली में जालंधर सावंत नाम से पिछले 25 साल से सर्राफा का कारोबार कर रहे हैं। उनकी ‘जालंधर सेठ बॉम्बे वाले’ के नाम से दुकान है। सावंत मुंबई के रहने वाले हैं, जो वर्षों पहले यहां व्यापार के सिलसिले में आए थे।

बुधवार की दोपहर गोलघर स्थित इंद्रा तिराहे से उनके बेटे रोहित सावंत के अपहरण की सूचना कैब (रैपिडो) चालक से मिली, जिसने उन्हें रोहित का स्वेटर और एक बैग सौंपा। इसमें एक पत्र था जिसमें लिखा था कि रोहित का अपहरण कर लिया गया है और 10 करोड रुपए की फिरौती मांगी गई थी।

फिरौती की राशि ना मिलने पर रोहित के टुकड़े कर लाश फेंके जाने की बात लिखी गई थी। जैसे ही परिजनों को यह जानकारी मिली सभी के होश उड़ गए। तत्काल इसकी सूचना राजघाट थाने को दी गई। अपरहण की बात सामने आते ही पुलिस भी सक्रिय हो गई और रोहित की तलाश शुरू कर दी। रैपिडो चालक से पुलिस ने पूछताछ की है। अभी तक की पूछताछ और जांच में जो मामला सामने आया है, वह संदिग्ध नजर आ रहा है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच चल रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि जिस रैपिडो चालक ने रोहित के पिता को बैग और लेटर सौंपा था, उससे पूछताछ की गई है। फिलहाल उसका यह कहना है कि यह सारा सामान उसे रोहित ने ही सौंपा है। प्रथम दृष्टया जांच में मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। हालांकि रोहित की तलाश जारी है। जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

By admin