• Tue. Apr 1st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

गोरे रंग की दीवानगी इतनी क्यों, क्या काला रंग कमतर है?

Byadmin

Mar 29, 2025


गोरी त्वचा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारतीय समाज के एक बड़े हिस्से में गोरी त्वचा को लेकर मोह बना हुआ है

त्वचा के रंग की वजह से भेदभाव को लेकर केरल की मुख्य सचिव सारदा मुरलीधरन के बयान ने उस समस्या की ओर ध्यान दिलाया है जो हमारे समाज में विभन्न स्तरों पर मौजूद है.

काले रंग के ख़िलाफ़ समाज में पूर्वाग्रह इस हद तक है कि माता-पिता अपने बच्चों की त्वचा को गोरा करने के लिए उन्हें स्किन एक्सपर्ट्स के पास ले जा रहे हैं.

वैवाहिक संबंध अब भी काफी हद तक त्वचा के रंग के आधार पर तय होते हैं और रोजगार की संभावनाएं भी चतुराई से गोरे लोगों के पक्ष में झुक जाती हैं.

जैसा कि मुरलीधरन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि उनकी परफॉर्मेंस की तुलना उनके पूर्वाधिकारी से की गई, जो उनके पति हैं और उनकी स्किन का कलर अलग है.

By admin