• Sun. Apr 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

गोलवलकर: 33 साल तक रहे आरएसएस प्रमुख, गांधी हत्या के बाद संघ को टूट से बचाया

Byadmin

Apr 20, 2025


गोलवलकर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, संघ के दूसरे सरसंघचालक माधव सदाशिवराव गोलवलकर

सरदार पटेल के निधन से कुछ महीने पहले कैबिनेट से हाल में इस्तीफ़ा दे चुके श्यामा प्रसाद मुखर्जी नागपुर पहुँचे. वहाँ वो बिना प्लास्टर वाले घर में गए, जहाँ आरएसएस के प्रमुख एमएस गोलवलकर उनका इंतज़ार कर रहे थे.

भारत का पहला आम चुनाव अभी एक साल दूर था. मुखर्जी ने गोलवलकर से एक नई पार्टी शुरू करने में मदद करने का अनुरोध किया. गोलवलकर ने ये कहते हुए उनका ये अनुरोध अस्वीकार कर दिया कि आरएसएस किसी राजनीतिक पार्टी के पीछे नहीं चल सकता.

इसके कुछ महीने बाद गोलवलकर ने अपने फ़ैसले पर पुनर्विचार किया और उन्होंने मुखर्जी से वादा किया कि इस काम के लिए वे अपने पाँच भरोसेमंद कार्यकर्ता देंगे.

ये पाँच लोग थे दीनदयाल उपाध्याय, सुंदर सिंह भंडारी, नानाजी देशमुख, बापूसाहेब सोहनी और बलराज मधोक.

By admin