गोवा के कुख्यात नाइटक्लब अग्निकांड मामले में बड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है। थाईलैंड अधिकारियों ने क्लब के सह-मालिक गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा को हिरासत में ले लिया है और अब दोनों को भारत भेजने की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। दोनों पर उस क्लब से जुड़े गंभीर आरोप हैं, जहां छह दिसंबर को आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी।
सरकारी सूत्रों के मुताबिक थाई अधिकारी स्थानीय कानूनों के अनुसार कार्रवाई कर रहे हैं और दोनों भाइयों को भारत भेजने की औपचारिक प्रक्रिया शुरू की जा रही है। बैंकॉक स्थित भारतीय दूतावास लगातार थाई अधिकारियों के संपर्क में है और मामले की निगरानी कर रहा है। दोनों भाइयों को फुकेट में हिरासत में लिया गया था।
क्लब में आग के बाद विदेश भागे थे दोनों भाई
गौरव और सौरभ लूथरा नॉर्थ गोवा स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ क्लब के सह-मालिक हैं। आग लगने की घटना के बाद दोनों भाई अचानक थाईलैंड रवाना हो गए थे। इसके बाद इंटरपोल की ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी होने से जांच और गिरफ्तारी का दायरा और बढ़ गया।
ये भी पढ़ें- MNREGA का नाम बदलकर हुआ ‘पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना’, काम के दिन भी बढ़ाए
कोर्ट ने नहीं दी कोई राहत
दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को दोनों भाइयों को गिरफ्तारी से सुरक्षा देने से इनकार कर दिया। दूसरी ओर, मामले में उनके एक साझेदार को गिरफ्तार किया जा चुका है। यह कदम जांच एजेंसियों को आगे की कार्रवाई करने का रास्ता साफ करता है। अदालत में लूथरा भाइयों के वकील ने दावा किया कि वे भागे नहीं थे, बल्कि एक बिजनेस मीटिंग के लिए गए थे। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों केवल लाइसेंसी हैं, क्लब के वास्तविक मालिक नहीं। हालांकि, अदालत ने इन दलीलों को आधार मानकर कोई राहत नहीं दी।
गोवा पुलिस आग की इस भीषण घटना की जांच तेजी से कर रही है। अब तक क्लब के पांच मैनेजरों और स्टाफ को गिरफ्तार किया जा चुका है। ये गिरफ्तारियां आग की रात हुई लापरवाही और नियमों के उल्लंघन की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं।
भूस्वामी का गंभीर दावा
गोवा के बर्च बाय रोमियो लेन नाइटक्लब अग्निकांड मामले में एक नया आरोप सामने आया है। जमीन के मालिक होने का दावा करने वाले प्रदीप घड़ी अमोनकर ने आरोप लगाया है कि अधिकारियों ने उनकी जानकारी के बिना चुपचाप जमीन के उपयोग की स्थिति बदल दी। उनका कहना है कि यह बदलाव क्लब संचालकों को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया। अमोनकर ने बताया कि उन्होंने 2004 में सुरिंदर कुमार खोसला के साथ जमीन का बिक्री समझौता किया था, लेकिन भुगतान न मिलने पर छह महीने बाद सौदा रद्द कर दिया। इसके बावजूद खोसला ने जमीन पर नाइटक्लब खोल दिया, जिसे बाद में सौरभ और गौरव लूथरा ने अपने कब्जे में ले लिया।
सरपंच रेडकर पुलिस के सामने हुए पेश
अमोनकर का कहना है कि वह 21 वर्षों से जमीन वापस पाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। इसी जमीन पर बने नाइटक्लब में 6 दिसंबर की रात लगी आग में 25 लोगों की मौत हुई थी। इस बीच, अरपोरा-नागोवा के सरपंच रोशन रेडकर को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत मिलने के बाद अंजुना पुलिस के सामने पेश किया गया। रेडकर ने कहा कि वह अदालत के आदेश की प्रति पुलिस को सौंपने आए हैं और जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं।
अन्य वीडियो-