• Thu. Aug 14th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

गोवा में ESIC SPREE 2025 और PMVBRY के बारे में चलाया जागरूकता अभियान; रजिस्ट्रेशन को बढ़ावा देने के लिए विशेष पहल

Byadmin

Aug 14, 2025


कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) गोवा ने कुंडैम इंडस्ट्रियल एस्टेट में ईएसआईसी एसपीआरईई 2025 और प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (PMVBRY) के बारे में जागरूकता अभियान चलाया। रीजनल डायरेक्टर मनीष कुमार ने योजनाओं के लाभों के बारे में बताया। ESIC SPREE 2025 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को आसान बनाता है और देनदारियों से छूट देता है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC), क्षेत्रीय कार्यालय, गोवा ने 13 अगस्त 2025 को कुंडैम इंडस्ट्रियल एस्टेट इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, गोवा में ईएसआईसी एसपीआरईई 2025 और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (PMVBRY) के बारे में जागरूकता अभियान चलाया।

नियोक्ताओं (Employers) और कर्मचारियों (Employees) के पंजीकरण को बढ़ावा देने की योजना (SPREE) 2025, ईएसआईसी की एक विशेष पहल है जिसका उद्देश्य ईएसआई अधिनियम 1948 के तहत सामाजिक सुरक्षा कवरेज का विस्तार करना है। यह योजना 1 जुलाई 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक चालू रहेगी।

रीजनल डायरेक्टर ने बताए एसपीआरईई 2025 के लाभ

ईएसआईसी रीजनल ऑफिस गोवा के रीजनल डायरेक्टर इनचार्ज मनीष कुमार ने लोगों को ईएसआई योजना, एसपीआरईई 2025 और PMVBRY के लाभों के बारे में बताया। पंजीकरण, नियोक्ता द्वारा घोषित तिथि से वैध माना जाएगा। पंजीकरण से पहले की अवधि के लिए कोई अंशदान या लाभ लागू नहीं होगा। पंजीकरण-पूर्व अवधि के लिए कोई निरीक्षण या पिछले रिकॉर्ड की मांग नहीं की जाएगी।

ESIC SPREE 2025 ने रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को बनाया आसान

ESIC SPREE 2025 ने रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को सरल बनाया है और पहले की देनदारियों से छूट दी है। यह योजना न केवल नियोक्ताओं को अपने कार्यबल को नियमित करने के लिए प्रोत्साहित करती है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करती है कि अधिक से अधिक श्रमिकों को ESI अधिनियम के तहत स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा योजना के आवश्यक लाभों तक पहुंच प्राप्त हो।

ईएसआईसी गोवा के रीजनल डायरेक्टर इनचार्ज ने सभी नियोक्ताओं (Employers) से इस योजना का लाभ उठाने का आग्रह किया ताकि सभी पात्र कर्मचारियों को स्वयं और अपने परिवार के लिए चिकित्सा देखभाल जैसे सामाजिक सुरक्षा लाभ, बीमारी, मातृत्व, चोट या रोजगार के दौरान मृत्यु की स्थिति में नकद लाभ मिल सकें।

15,000 रुपए तक प्राप्त कर सकते हैं कर्मचारी

पीएमवीबीआरवाई पहल के तहत, पात्र कर्मचारी एकमुश्त प्रोत्साहन के रूप में 15,000 रुपए तक प्राप्त कर सकते हैं, जबकि नियोक्ता विनिर्माण क्षेत्र में 4 सालों तक विस्तारित समर्थन के साथ, प्रति नई नियुक्ति पर 1,000-3,000 रुपए का दावा कर सकते हैं। यह योजना 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 तक मान्य है, जो रोजगार सृजन, वित्तीय समावेशन और सतत विकास को बढ़ावा देती है।

यह भी बताया गया कि नियोक्ता सहायता या प्रश्नों के लिए पणजी में ईएसआईसी शाखा कार्यालयों या ईएसआईसी के क्षेत्रीय कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं या https://www.esic.gov.in पर जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- ESIC SPREE 2025 Scheme: ईएसआईसी लाई नई योजना, इनको मिलेगा लाभ: 31 तारीख से पहले फटाफट करें आवेदन

By admin