इमेज कैप्शन, आमिर ख़ान ने मीडिया के सामने अपने रिश्ते के बारे में बात की और बताया कि वो 18 महीनों से गौरी के साथ हैं.
बॉलीवुड के जानेमाने कलाकार आमिर ख़ान ने इस सप्ताह 60 साल पूरे कर लिए हैं. उनके जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए हुई एक पार्टी में उन्होंने कहा कि वो रिलेशनशिप में हैं.
गुरुवार को आमिर ख़ान अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी ज़िंदगी और सिनेमा जगत के अपने सफर के बारे में चर्चा की.
इसी दौरान उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि उनकी नई गर्लफ्रेंड का नाम गौरी प्रैट हैं, जिनके साथ वो 18 महीनों से हैं.
संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने एक सवाल के उत्तर में इशारों में कहा, “रिश्ते मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.”
आमिर ख़ान ने इससे पहले दो बार शादी की है. अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से तलाक होने के बाद उन्होंने किरन राव से शादी की. 2021 में किरन राव के साथ उनका तलाक हो गया.
2002 में वो और रीना दत्ता अलग हो गए थे. इस शादी से उनके दो बच्चे हैं.
2005 में उन्होंने फ़िल्म प्रोड्यूसर और निर्देशक किरन राव से शादी की. दोनों 2021 में अलग हो गए. इस शादी से उनका एक बेटा है.
हालांकि आमिर बताते हैं कि अलग होने के बाद भी दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है और दोनों अपने बेटे का मिलकर पालन-पोषण कर रहे हैं.
‘लापता लेडीज़’ फ़िल्म के लिए दोनों ने साथ मिलकर भी काम किया था.
कौन हैं गौरी प्रैट?
इमेज स्रोत, Puja Bhatia/Getty Images
इमेज कैप्शन, किरन राव के साथ आमिर ख़ान
संवाददाता सम्मेलन में आमिर ख़ान ने गौरी प्रैट को सामने लाने से पहले अपनी पुरानी फ़िल्म ‘लगान’ को याद करते हुए इशारों में कहा “भुवन को अपनी गौरी मिल गई.”
2001 में बनी फ़िल्म ‘लगान’ में मुख्य किरदार आमिर ख़ान और ग्रेसी सिंह ने निभाया था. जहां फिल्म में आमिर के किरदार का नाम भुवन था, वहीं ग्रेसी के किरदार का नाम गौरी था.
संवाददाता सम्मेलन में आमिर ख़ान ने “राजा को रानी से प्यार हो गया” गाना भी गाया. उन्होंने इस दौरान गौरी के बारे में और जानकारी साझा की.
हालांकि इस दौरान उन्होंने मीडिया से ये भी गुज़ारिश की कि वो उनकी तस्वीरें न लें.
उन्होंने मीडिया कर्मियों से कहा, “मुझे लगता है कि एक अच्छे मौक़े पर आप उनसे मिलेंगे, और फिर हम भी ये बात छिपाकर नहीं रखना चाहते. मैंने उनकी मुलाक़ात सलमान ख़ान और शाहरुख़ ख़ान से करवाई है.”
आमिर ख़ान के जन्मदिन के मौक़े पर सलमान ख़ान और शाहरुख़ ख़ान उनके घर पहुंचे थे.
अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में और जानकारी देते हुए आमिर ख़ान ने बताया, “वो बेंगलुरु से हैं. वैसे तो हम दोनों एकदूसरे को 25 सालों से जानते हैं. लेकिन डेढ़ साल पहले ही हमारी मुलाक़ात हुई.”
“वो किसी काम से मुंबई में थी और अचानक हमारी मुलाक़ात हो गई. इसके बाद से हमने एकदूसरे के साथ संपर्क रखा है और सब कुछ जैसे होता है, होता चला गया.”
टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार गौरी, रिता प्रैट की बेटी हैं और बेंगलुरू में उनकी मां का एक सैलून है. उन्होंने अपनी पूरी ज़िंदगी शहर में ही बिताई है.
अपने रिश्ते के बारे में क्या बताया
वीडियो कैप्शन, आमिर ख़ान संग रिश्ते को लेकर क्या बोलीं किरन राव
आमिर ख़ान ने कहा, “मैं खुशनसीब हूं कि मैं मज़बूत रिश्तों में रहा. मेरा और रीना का रिश्ता लगभग 16 साल चला. इसके बाद किरन के साथ मैंने 16 साल बिताए और एक तरह से हम अभी भी साथ हैं. मैंने ज़िंदगी में कितना कुछ सीखा है. गौरी के साथ मुझे सुकून महसूस होता है.”
उन्होंने गौरी के बारे में और जानकारी देते हुए कहा कि उनका छह साल का बेटा है जो इंटेलिजेंट है और उनसे मिलकर खुश है.
डेकन हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार गौरी ने मीडिया को बताया कि आमिर ख़ान की परिवार ने “खुली बाहों से स्वागत किया” और उनके साथ सभी का रवैया अच्छा था.
आमिर ने कहा, “गौरी अब मेरे प्रोडक्शन हाउस में काम करती है.”
शादी के सवाल पर आमिर ख़ान ने कहा, “मुझे नहीं पता कि साठ साल ही उम्र में मुझे शादी शोभा देती है या नहीं. लेकिन मेरे बच्चे खुश हैं और मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मेरी पूर्व पत्नियों के साथ मेरे अच्छे रिश्ते हैं.”
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.