• Mon. Jan 19th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप की यूरोप से तनातनी कैसे भारत के लिए हो सकती है फ़ायदेमंद?

Byadmin

Jan 19, 2026


नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, AFP via Getty Images

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यूरोपीय देशों पर नए टैरिफ़ लगाने की धमकी का असर भारत पर भी हो सकता है.

विशेषज्ञों ने चेताया है कि ट्रंप जिस तरह से टैरिफ़ को ‘हथियार’ के तौर पर पेश कर रहे हैं उसके असर से भारत भी अछूता नहीं है.

कुछ एक्सपर्ट्स का ये भी कहना है कि जब अमेरिका अपने सहयोगियों पर टैरिफ़ लगा सकता है तो ट्रेड डील को लेकर भारत भी उस पर ‘भरोसा’ नहीं कर सकता.

डोनाल्ड ट्रंप ने 17 जनवरी को कहा था कि ग्रीनलैंड को लेकर अगर डेनमार्क, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड्स, नॉर्वे, स्वीडन और ब्रिटेन उनके प्रस्तावित क़दम का विरोध करते हैं, तो वह फ़रवरी में इन आठ अमेरिकी सहयोगी देशों पर नए टैरिफ़ लगाएंगे.

ट्रंप ने एलान किया है कि इन देशों पर एक फ़रवरी से 10 प्रतिशत टैरिफ़ लागू होगा, जो बाद में बढ़कर 25 प्रतिशत हो सकता है और तब तक जारी रहेगा जबतक किसी समझौते पर नहीं पहुंचा जाता.

By admin