• Sat. Jan 11th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ग्रूमिंग गैंग्स विवादः ब्रिटिश पीएम किएर स्टार्मर पर निशाना क्यों साध रहे एलन मस्क?

Byadmin

Jan 11, 2025


ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर पर एलन मस्क ने ग्रूमिंग गैंग्स केस ठीक से हैंडल न करने का आरोप लगाया है.

इमेज स्रोत, Paul Grover-WPA Pool/Getty Images

इमेज कैप्शन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर पर एलन मस्क ने ग्रूमिंग गैंग्स केस ठीक से हैंडल न करने का आरोप लगाया है.

टेस्ला और स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर पर ग्रूमिंग गैंग स्कैंडल मामले में निशाना साधा है.

उन्होंने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर इस बारे में कई पोस्ट कर ब्रितानी प्रधानमंत्री स्टार्मर की भूमिका पर सवाल उठाए. मस्क ने लिखा कि पीएम स्टार्मर ‘ग्रूमिंग गैंग्स स्कैंडल‘ को ठीक से हैंडल करने में नाकाम रहे हैं.

साल 2008 से साल 2013 के बीच प्रधानमंत्री स्टार्मर, क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस के प्रमुख हुआ करते थे.

हालांकि, प्रधानमंत्री स्टार्मर ने आलोचकों पर इस मामले में ‘झूठ और ग़लत सूचनाएं’ फ़ैलाने का आरोप लगाया और दावा किया कि उन्होंने इसे ठीक से हैंडल किया.

By admin