• Fri. Dec 27th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

ग्रेटर नोएडा के स्‍वस्‍थम अस्‍पताल के पास ट्रांसफार्मर में लगी आग, बाइक जलकर हुई राख

Byadmin

Dec 26, 2024


मनीष सिंह, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित स्वस्थम अस्पताल के बाहर गुरुवार सुबह आग लग गई। पहले बताया गया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। लेकिन बाद में स्‍पष्‍ट हुआ कि अस्‍पताल के बाहर मौजूद ट्रांसफार्मर में आग लगी थी। आग पर काबू पा लिया गया।अस्पताल के बगल में प्ले स्कूल बना हुआ है। आग लगने के बाद प्ले स्कूल के बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और खुले मैदान में ले जाया गया। अस्पताल में आग लगने की वजह से सामने खड़ी बाइक समेत कई अन्य सामान जल गया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

जिस अस्पताल में आग लगी है वह 6% प्लॉट पर बना है। उसके आसपास कमर्शियल गतिविधियां भी होती हैं। इस बात की जांच शुरू कर दी गई है कि अस्पताल के पास फायर की एनओसी थी या नहीं।

गौतमबुद्ध नगर सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि फायर सर्विस यूनिट को 10 बजकर 42 मिनट पर घटना की जानकारी मिली। बताया गया कि थाना बिसरख क्षेत्र के इटेहड़ा गांव में स्थित स्वस्थम अस्पताल के बाहर एक ट्रांसफार्मर में आग लगी हुई है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर एक दमकल की गाड़ी को भेजा गया। जिसकी मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। ट्रांसफार्मर के नीचे एक बाइक खड़ी थी जो आग की चपेट में आकर जल गई। आग को बुझा दिया गया है। घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नही है।

By admin