• Wed. Sep 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में शामिल होंगे पीएम मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, इस कार्यक्रम में 500 से ज्यादा आएंगे निवेशक

Byadmin

Sep 10, 2025


 पीटीआई, मुंबई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके ब्रिटिश समकक्ष कीर स्टारमर अगले महीने मुंबई में वार्षिक ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (जीएफएफ) में भाग लेंगे।

आयोजकों ने मंगलवार को कहा कि जर्मनी, फ्रांस, स्विट्जरलैंड और सिंगापुर के नियामकों सहित दुनिया भर के एक दर्जन से अधिक केंद्रीय बैंक भी सात अक्टूबर से शुरू होने वाले इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।

इस वार्षिक कार्यक्रम में दुनिया भर के लगभग 500 निवेशक और 400 प्रदर्शक शामिल होंगे। सम्मेलन के अध्यक्ष क्रिस गोपालकृष्णन ने कहा कि भारत और ब्रिटेन के राष्ट्राध्यक्षों की उपस्थिति इस आयोजन के लिए महत्वपूर्ण है। इससे सम्पूर्ण मानवता के लिए समान प्रगति हेतु एक स्थायी मार्ग तैयार किया जा सकेगा तथा वित्त को अधिक समावेशी, गतिशील और लचीला बनाया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि ब्रिटेन और भारत दुनिया के सबसे गतिशील आर्थिक संबंधों में से एक साझा करते हैं। वित्तीय सेवाएं और प्रौद्योगिकी इस सहयोग की आधारशिला हैं। स्टारमर की यह यात्रा भारत और ब्रिटेन के बीच गहरे होते व्यापारिक संबंधों के बीच हो रही है और दोनों देशों ने हाल ही में एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर भी हस्ताक्षर किए हैं।

By admin