• Mon. Dec 15th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘घोस्ट शिप’ क्या हैं जिसे लेकर वेनेज़ुएला पर लगे आरोप, तेल प्रतिबंधों से बचने के लिए कैसे करते हैं काम

Byadmin

Dec 15, 2025


अमेरिकी सेना का एक हेलिकॉप्टर

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, अमेरिकी सेना का एक हेलिकॉप्टर बुधवार को वेनेज़ुएला के तेल टैंकर के नज़दीक उड़ता हुआ

वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सरकार पर दबाव बढ़ाते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि बुधवार सुबह अमेरिकी सेना ने वेनेज़ुएला के तट के पास एक तेल टैंकर को ज़ब्त कर लिया है.

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा कि यह टैंकर “अब तक ज़ब्त किया गया सबसे बड़ा टैंकर” है.

मादुरो की सरकार ने इस कार्रवाई की कड़ी आलोचना करते हुए इसे “खुली चोरी और समुद्री डकैती” क़रार दिया है.

माना जा रहा है कि ज़ब्त किया गया जहाज़ उस तथाकथित “घोस्ट फ़्लीट” का हिस्सा है, जिसका इस्तेमाल वेनेज़ुएला अमेरिकी तेल प्रतिबंधों से बचने के लिए करता है.

सवाल यह है कि इन जहाज़ों के बारे में हम क्या जानते हैं और ये कैसे काम करते हैं?

By admin