• Sun. Nov 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

चंडीगढ़ को अनुच्छेद 240 के तहत लाना चाहती है मोदी सरकार, बढ़ते विरोध के बाद गृह मंत्रालय की सफ़ाई

Byadmin

Nov 23, 2025


नरेंद्र मोदी और अमित शाह

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, गृह मंत्रालय ने कहा है कि फ़िलहाल चंडीगढ़ से जुड़े विधेयक पर कोई अंतिम फ़ैसला नहीं हुआ है (सांकेतिक तस्वीर)

केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ को संविधान के अनुच्छेद 240 के दायरे में लाने के लिए केंद्र सरकार ने एक विधेयक पेश करने का प्रस्ताव रखा है.

इस विधेयक के पास होने के बाद चंडीगढ़ में प्रशासक के रूप में एलजी (लेफ़्टिनेंट गवर्नर) की नियुक्ति की जा सकेगी.

लोकसभा और राज्यसभा के 21 नवंबर के बुलेटिन के अनुसार, सरकार 1 दिसंबर, 2025 से शुरू होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में 131वां संविधान संशोधन विधेयक, 2025 पेश करेगी.

मौजूदा समय में पंजाब के राज्यपाल चंडीगढ़ (केंद्र शासित प्रदेश) के प्रशासक हैं.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin