• Fri. Jan 16th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

चाबहार पोर्ट से दूरी बनाने से जुड़ी ख़बरों पर भारत के विदेश मंत्रालय ने दिया ये बयान

Byadmin

Jan 16, 2026


भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा है कि अमेरिका से इस मुद्दे पर बातचीत की जा रही है

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा है कि अमेरिका से इस मुद्दे पर बातचीत की जा रही है

ईरान के चाबहार पोर्ट से दूरी बनाने से जुड़ी ख़बरों पर भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इस पर अमेरिका के साथ बातचीत की जा रही है.

रणधीर जायसवाल ने कहा, “जैसा कि आपको पता है 28 अक्तूबर 2025 को अमेरिका के ट्रेज़री विभाग ने हम लोगों को एक चिट्ठी जारी की थी. उसमें बिना शर्त प्रतिबंधों में छूट की जानकारी दी गई थी. और ये छूट 26 अप्रैल 2026 तक वैध है.”

उन्होंने कहा, “हम इस व्यवस्था पर काम करने के लिए अमेरिका के साथ बातचीत कर रहे हैं.”

दरअसल, इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से ये दावा किया गया था कि भारत अब ईरान के चाबहार पोर्ट से दूरी बना रहा है.

विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इसे अमेरिका के सामने ‘झुकना’ बताया और ‘राष्ट्रीय हित की अनदेखी’ कहा.

By admin