• Fri. Sep 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

चार्ली कर्क की हत्या मामले में संदिग्ध की नई तस्वीरें जारी, अब तक क्या पता चला?

Byadmin

Sep 12, 2025


चार्ली कर्क की गोली मारकर हत्या

इमेज स्रोत, FBI

इमेज कैप्शन, बुधवार को यूटा के एक कॉलेज में चार्ली कर्क की गोली मारकर हत्या कर दी गई

अमेरिका में चार्ली कर्क की मौत मामले में गुरुवार रात एफ़बीआई ने एक संदिग्ध व्यक्ति की तस्वीरें जारी की हैं.

इस मामले में अभी तक कोई संदिग्ध हिरासत में नहीं है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि पुलिस को उस व्यक्ति का नाम मिल गया है, जिसकी तस्वीर सामने आई है.

इससे पहले एफ़बीआई ने इस मामले से जुड़ी जानकारी देने पर एक लाख डॉलर का इनाम घोषित किया था.

जहां गोलीबारी हुई उसके पास वाले जंगल में एक राइफल मिली है.

अधिकारियों ने कहा कि संदिग्ध किसी कॉलेज स्टूडेंट की उम्र का लगता है. और वो गोली चलाने के बाद छत से नीचे घास वाले इलाक़े में कूदकर भाग गया, फिर एक कार पार्क के रास्ते बाहर निकल गया.

चार्ली कर्क

इमेज स्रोत, Utah Public Safety

चार्ली कर्क अमेरिका के हाई-प्रोफाइल कंज़र्वेटिव कार्यकर्ताओं और मीडिया हस्तियों में से एक थे.

कर्क अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भरोसेमंद सहयोगी भी थे.

31 साल के कर्क देश भर के कॉलेज कैंपसों में ओपन-एयर डिबेट्स आयोजित करने के लिए जाने जाते थे.

बुधवार को यूटा के एक कॉलेज में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.

By admin