• Thu. Aug 14th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

चार दिनों का वर्किंग वीक क्या है, रिसर्च में सेहत को लेकर क्या बताए गए हैं फ़ायदे?

Byadmin

Aug 14, 2025


चार दिनों का वर्किंग डे

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, एक नई स्टडी के मुताबिक़ चार दिनों का वर्किंग वीक कर्मचारियों के लिए बेहतर साबित हुआ है और इससे कंपनियों की क्षमता बढ़ी है.

हफ़्ते में पांच दिन काम और फिर वीकेंड का मज़ा. लेकिन अगले सप्ताह फिर काम की उसी पुरानी दुनिया में लौटना. क्या हो जब ऐसा करने की नौबत न आए.

नेचर ह्यूमन बिहेवियर नाम के एक जर्नल में प्रकाशित एक अहम अध्ययन में कहा गया है कि कामकाजी सप्ताह को चार दिन कर देने से लोगों की सेहत में उल्लेखनीय सुधार दिखा है. इससे लोगों की ख़ुशी में भी इज़ाफ़ा देखा गया.

बोस्टन कॉलेज के रिसर्चरों ने अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, आयरलैंड और न्यूज़ीलैंड की 141 कंपनियों के कर्मचारियों में बर्नआउट, नौकरी से संतुष्टि, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य जैसे पहलुओं का अध्ययन किया.

इस रिसर्च की प्रमुख लेखिका वेन फ़ैन ने बीबीसी को बताया, “हमने कर्मचारियों में बेहतरी देखी. कंपनियों का उत्पादन और राजस्व दोनों बढ़ा. ये ट्रायल अब ख़त्म हो गया है. लेकिन इसमें शामिल 90 फ़ीसदी कंपनियों ने सप्ताह में चार दिन काम करने को जारी रखने का फ़ैसला किया.”

By admin