• Sun. Apr 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

चाहिए थे सिर्फ 9 रन, आवेश खान ने यूं दिलाई लखनऊ को जीत, आखिरी ओवर का बॉल बाय बॉल रोमांच – avesh khan defended 9 runs in last over vs rajasthan royals see ball by ball what happened

Byadmin

Apr 20, 2025


जयपुर: तेज गेंदबाज आवेश खान की डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी से लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जोरदार वापसी करते हुए दो रन से जीत दर्ज की। सुपर जायंट्स के 181 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की 52 गेंद में चार छक्कों और पांच चौकों से 74 रन की पारी की बदौलत रॉयल्स की टीम एक समय दो विकेट पर 156 रन बनाकर बेहद मजबूत स्थिति में थी।लेकिन आवेश (37 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने पांच विकेट पर 178 रन ही बना सकी। जायसवाल ने वैभव सूर्यवंशी (34) के साथ पहले विकेट के लिए 85 और कप्तान रियान पराग (39 रन, 26 गेंद, तीन चौके, दो छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। आखिरी ओवर में आरआर को जीत के लिए सिर्फ 9 रन की जरूरत थी। हालांकि, आवेश खान के खिलाफ राजस्थान पूरी तरह से फ्लॉप हो गई और 6 रन ही बना पाई। आखिर लास्ट ओवर में क्या-क्या हुआ, आइये आपको विस्तार से बताते हैं।

आखिरी ओवर का बॉल दर बॉल रोमांच

19.1 ओवर की पहली गेंद पर ध्रुव जुरेल स्ट्राइक पर थे। आवेश खान ने उन्हें यॉर्कर गेंद डाली, जिसपर जुरेल ने फ्लिक करके डीप मिडविकेट पर गेंद को मारा और एक रन लिया।
इस गेंद के बाद बॉल को बदल दिया गया था।
19.2- ओवर की दूसरी गेंद पर शिमरन हेटमायर स्ट्राइक पर थे। वह इस बॉल पर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे। लेकिन गेंद उनके बल्ले का एज लेकर थर्ड मैन की तरफ गई। ऐसे में हेटमायर ने दो रन भाग लिए। हालांकि, शार्दुल ठाकुर को बॉल पकड़के थ्रो करने में थोड़ी देरी हुई थी, जिसका फायदा आरआर के बल्लेबाजों ने उठाया।

19.3- ओवर की तीसरी गेंद पर आवेश खान ने शिमरन हेटमायर को आउट कर दिया। हेटमायर ने आवेश की गेंद पर फ्लिक शॉट खेला था। लेकिन वह बेकवर्ड स्क्वायर लेग पर शार्दुल ठाकुर के हाथ में गेंद को मार बैठे और आउट हो गए।
19.4- नए बल्लेबाज शुभम दुबे स्ट्राइक पर आए। 141.7 KPH की रफ्तार से आवेश खान ने शुभम दुबे को यॉर्कर गेंद डाली, जिसको उन्होंने रोक लिया। लेकिन, इस गेंद पर कोई रन नहीं आया।
19.5- आवेश खान ने शुभम दुबे को यह गेंद फुल टॉस डाल दी। इस गेंद पर दुबे ने बल्ला घुमाया। लेकिन वह टाइम नहीं कर पाए और गेंद हवा में खड़ी हो गई। डेविड मिलर लॉन्ग ऑन से भागकर कैच पकड़ने के लिए आए। लेकिन, उनके हाथ से कैच ड्रॉप हो गया।
19.6 ओवर की आखिरी बॉल पर शुभम दुबे ने गेंदबाज आवेश खान की तरफ ही शॉट मारा। हालांकि, आवेश ने गेंद में हाथ डाल दिया था। ऐसे में आखिरी बॉल पर सिर्फ एक रन आया और राजस्थान दो रन से मैच हार गई। आखिरी बॉल पर शॉट में हाथ डालने की वजह से आवेश खान चोटिल भी हो गए थे।
(भाषा के इनपुट के साथ)

By admin