• Mon. Jan 27th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘चीनी प्रयोगशाला’ में लीक की वजह से कोविड महामारी फैलने की संभावना, अमेरिकी खुफ़िया एजेंसी सीआईए का दावा

Byadmin

Jan 26, 2025


जॉन रैटक्लिफ

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सीआईए के नए निदेशक जॉन रैटक्लिफ ने अपने पहले फ़ैसले में कोविड से जुड़े सीआईए के आकलन को जारी किया है.

अमेरिकी खुफ़िया एजेंसी सीआईए ने शनिवार को कोविड महामारी के फैलने पर एक नया आकलन जारी किया है.

सीआईए ने कहा है कि कोरोना वायरस के जानवरों की बजाय चीनी प्रयोगशाला से लीक होने की “ज़्यादा संभावना” है.

लेकिन खुफिया एजेंसी ने आगाह किया कि उसे अपने इस फ़ैसले पर “कम भरोसा” था.

सीआईए के प्रवक्ता ने कहा कि उपलब्ध रिपोर्ट के आधार पर महामारी के प्राक़तिक तौर पर फ़ैलने की अपेक्षा “रिसर्च के दौरान फ़ैलने” की संभावना ज़्यादा है.



By admin