• Mon. Sep 1st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

चीन एससीओ सम्मेलन के ज़रिए अमेरिका और दुनिया को क्या संदेश देना चाहता है?

Byadmin

Sep 1, 2025


जापान में हुए जी20 बैठक के दौरान की तस्वीर

इमेज स्रोत, AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, माना जा रहा है कि एससीओ बैठक में सबसे ज़्यादा नज़रें शी जिनपिंग की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाक़ातों पर होगी.

चीन अपने उत्तरी शहर तियानजिन में 31 अगस्त से लेकर एक सितंबर तक शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक आयोजित कर रहा है. चीन इसे एससीओ के इतिहास का ‘अब तक का सबसे बड़ा सम्मेलन’ बता रहा है.

ये पांचवीं बार है जब चीन एससीओ सम्मेलन का आयोजन कर रहा है. इससे पहले चीन ने साल 2018 में चिंगदाओ में एससीओ सम्मेलन का आयोजन किया था.

चीन का कहना है कि इस साल तियानजिन में होने वाला एससीओ सम्मेलन “राष्ट्राध्यक्ष-स्तरीय कूटनीतिक और घरेलू कूटनीतिक बैठकों में सबसे अहम आयोजनों में से एक है.”

माना जा रहा है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस दौरान राष्ट्राध्यक्षों की काउंसिल की 25वीं बैठक और एससीओ प्लस बैठक को संबोधित करेंगे. यह लगातार दूसरा साल है जब एससीओ प्लस का आयोजन किया जा रहा है.

By admin