• Fri. Nov 28th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

चीन और जापान के बीच बढ़ा तनाव, प्रधानमंत्री से टिप्पणी वापस लेने की मांग पर अड़ा चीन

Byadmin

Nov 28, 2025


जापान की प्रधानमंत्री सनाई तकाइची और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

इमेज स्रोत, AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, जापान की प्रधानमंत्री सनाई तकाइची और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

इस समय चीन और जापान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है.

जापान की प्रधानमंत्री सनाई तकाइची ने सात नवंबर को कहा था कि अगर चीन ताइवान को अपने नियंत्रण में लेने के लिए लड़ता है, तो इससे जापान के अस्तित्व पर संकट की स्थिति पैदा हो सकती है.

ऐसी स्थिति में जापान को क़ानूनी कवच मिल जाता है कि वह अमेरिका की सहमति से सेना की तैनाती करे.

चीन दरअसल ताइवान को अपना हिस्सा मानता है और दुनिया के जो भी देश वन चाइना पॉलिसी को मानते हैं, उनका ताइवान से कोई स्वतंत्र राजनयिक संबंध नहीं है.

जापानी प्रधानमंत्री के इस बयान पर चीन आगबबूला हो गया और उसने कड़ा विरोध जताया.

By admin