• Sat. Sep 6th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

चीन का ‘बॉक्सर विद्रोह’, जिसे दबाने के लिए ब्रिटिश राज ने भेजे थे भारतीय सिख सैनिक

Byadmin

Sep 6, 2025


सिख और पंजाबी रेजिमेंट

इमेज स्रोत, Getty Images

4 अगस्त, 1900. सिख और पंजाबी रेजिमेंट की टुकड़ियाँ, जो आठ देशों के एक बड़े गठबंधन का हिस्सा थीं, तियानजिन से रवाना हुईं.

इन टुकड़ियों को बाग़ियों से घिरे एक इलाके में सहायता के लिए भेजा गया था.

दरअसल, उस समय चीन में ‘बॉक्सर विद्रोह’ चल रहा था और ब्रिटिश भारतीय सैनिकों को चर्चों और ईसाई मिशनरियों की रक्षा के लिए वहां भेजा गया था.

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की चीन के तियानजिन में मुलाकात हुई, जिसके बाद यह शहर एक बार फिर चर्चा में है.

By admin