इमेज स्रोत, Asif Ali
उत्तराखंड के नैनीताल में बुधवार देर रात मल्लीताल बाज़ार स्थित ओल्ड लंदन हाउस (वर्तमान में मोहन कंपनी भवन) में भीषण आग लग गई.
देखते ही देखते लकड़ी से बना यह ऐतिहासिक भवन पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गया. राहत बचाव अभियान के दौरान एक शव बरामद किया गया है.
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (नैनीताल) के मुताबिक़, जिला आपदा परिचालन केंद्र को 27 अगस्त की रात 10:04 बजे सूचना मिली कि मल्लीताल स्थित मोहन चौक के पास एक पुराने भवन में अचानक आग लग गई.
प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को संभावित कारण माना जा रहा है, हालांकि आग लगने की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.
इमेज स्रोत, Asif Ali
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डीएम वंदना सिंह के निर्देश पर हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल, अल्मोड़ा, रानीखेत, सितारगंज और रुद्रपुर से अतिरिक्त अग्निशमन वाहन और पानी के टैंकर मंगवाए गए. सेना और वायुसेना की टीमों को भी मौके पर तैनात किया गया.
एडीएम नैनीताल शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया, “एनडीआरएफ़, एसडीआरएफ़, फ़ायर यूनिट और पुलिस की संयुक्त कोशिशों से रात लगभग 12 बजे आग पर काबू पा लिया गया.”
उन्होंने कहा, “इसके बाद एनडीआरएफ़ की मदद से चलाए गए सर्च ऑपरेशन में एक शव बरामद किया गया है.”