• Sat. May 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

चीन के इस नेशनल पार्क से आया था ‘अवतार’ फ़िल्म में दिखाए गए अद्भुत पहाड़ का आइडिया

Byadmin

May 10, 2025


चीन के झांगजाजे नेशनल पार्क से फ़िल्म 'अवतार' में दिखाए गए पहाड़ का आइडिया लिया गया

इमेज स्रोत, Alamy

इमेज कैप्शन, चीन के झांगजाजे नेशनल पार्क से फ़िल्म ‘अवतार’ में दिखाए गए पहाड़ का आइडिया लिया गया

हॉलीवुड फ़िल्म ‘अवतार’ में जो आसमान के शून्य में तैरते पहाड़ दिखाए गए हैं, वो देखने में भले ही किसी और दुनिया के लगें, लेकिन उनका आइडिया एक बिलकुल असली जगह से लिया गया है, चीन के झांगजाजे नेशनल पार्क से.

ये चीन का पहला राष्ट्रीय उद्यान है, जहां घूमने वालों के लिए कांच के पुल, पहाड़ पर ऊपर ले जाने वाली लिफ्ट, एक बड़ा फूड कोर्ट और यहां तक कि मैकडॉनल्ड्स भी है.

यहां मेरी गाइड थीं शेन होंग यान, जिन्हें सब श्यी कहकर बुलाते हैं. वो बहुत शांत मिजाज़ की थीं, लेकिन जब मैंने एक ही नज़ारे की शायद सौवीं तस्वीर खींचने के लिए फिर से कैमरा उठाया, तो वो भी थोड़ा चिढ़ गईं. उन्हें पता था कि आगे और भी नज़ारे इंतज़ार कर रहे हैं.

लेकिन मैं वहीं अटका रह गया. झांगजाजे के ये ऊंचे-ऊंचे खंभे जैसे दिखने वाले बलुआ पत्थर के पहाड़ मैंने पहले कभी नहीं देखे थे.

By admin