• Wed. Jan 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

चीन के युवा अच्छी पढ़ाई के बाद भी निराश क्यों हैं?

Byadmin

Jan 7, 2025


सुन झानी

इमेज स्रोत, BBC/Rachel Yu

इमेज कैप्शन, सुन झानी ने फ़ाइनेंस में मास्टर की पढ़ाई पूरी की है

चीन अब वो देश है, जहां हाई स्कूल में सहायक के रूप में काम करने वाले शख़्स के पास फ़िजिक्स में मास्टर डिग्री है, सफाईकर्मी पर्यावरण प्रबंधन में प्रशिक्षित है और डिलिवरी ड्राइवर ने दर्शन शास्त्र की पढ़ाई की है.

इसके अलावा चीन की प्रसिद्ध शिन्हुआ यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने वाले एक शख़्स को सहायक पुलिस अधिकारी के रूप में काम करने के लिए आवदेन करना पड़ा.

आर्थिक मोर्चे पर मुश्किल दौर से गुज़र रहे चीन में इसके जैसे अन्य मामले खोजना मुश्किल नहीं है.

चीनी शहर नानजिंग में स्थित हॉट पॉट रेस्टोरेंट में वेटर के तौर पर शिफ्ट शुरू करने से पहले सुन चानी ने कहा, “मेरा सपना इन्वेस्टमेंट बैंकिंग के क्षेत्र में काम करने का था.”

By admin