भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर बनी सहमति और बाद में पाक की ओर से इसके उल्लंघन की सूचना के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने शनिवार को चीन के विदेश मंत्री वांग यी से बातचीत की। इसके साथ ही पहलगाम आतंकी हमला होने के बाद यह भारत और चीन के बीच पहली उच्चस्तरीय वार्ता है।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर बनी सहमति और बाद में पाक की ओर से इसके उल्लंघन की सूचना के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने शनिवार को चीन के विदेश मंत्री वांग यी से बातचीत की।
भारत और चीन के बीच पहली उच्चस्तरीय वार्ता
पहलगाम आतंकी हमला होने के बाद यह भारत और चीन के बीच पहली उच्चस्तरीय वार्ता है। पिछले एक पखवाड़े में पीएम नरेन्द्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए डोभाल ने दुनिया के सभी प्रमुख देशों के नेताओं से बात की है।
चीन के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी जानकारी के मुताबिक एनएसए डोभाल ने पहलगाम आतंकी हमले के बारे में जानकारी दी और भारत की तरफ से आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के बारे में भी बताया।
डोभाल ने कहा कि युद्ध भारत की इच्छा नहीं
चीन के मुताबिक एनएसए डोभाल ने कहा कि युद्ध भारत की इच्छा नहीं है और इससे किसी को फायदा नहीं होता। भारत व पाक संघर्ष विराम को लेकर प्रतिबद्ध हैं और उम्मीद जताई कि शीघ्र ही क्षेत्रीय शांति व स्थिरता स्थापित होगी। इस दौरान वांग यी ने पहलगाम हमले की निंदा की।
साथ ही उन्होंने हर तरह के आतंकवाद की निंदा करते हुए कहा कि विश्व में कई जगहों पर अस्थिरता को देखते हुए दक्षिण एशिया में मौजूदा शांति काल को हर कीमत पर बनाकर रखना चाहिए।
चीन इसमें दोनों देशों को मदद करेगा
चीन ने उम्मीद जताई कि भारत और पाकिस्तान सीजफायर को दीर्घकालिक तौर पर बनाकर रखने के लिए संयम बरतेंगे और विवादों को बातचीत से दूर करेंगे। चीन इसमें दोनों देशों को मदद करेगा।
चीन ने कहा- हम पाकिस्तान के साथ
इस्लामाबाद से प्रेट्र के अनुसार, चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा है कि उनका देश पाकिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और आजादी की रक्षा के लिए दृढ़ता से उसके समर्थन में खड़ा रहेगा।पाकिस्तान के विदेश कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि चीन के विदेश मंत्री ने यह टिप्पणी उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार के साथ टेलीफोनिक बातचीत के दौरान की।
चीन पाकिस्तान का हर तरह का रणनीतिक सहयोगी है
बातचीत के दौरान डार ने वांग यी को क्षेत्रीय स्थिति के ताजा हालात के बारे में जानकारी दी। वांग ने पाकिस्तान के संयम की सराहना की। विदेश कार्यालय के अनुसार, वांग ने दोहराया कि चीन पाकिस्तान का हर तरह का रणनीतिक सहयोगी है और उसके समर्थन में अडिग रहेगा।
देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप