• Sun. Aug 31st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

चीन के साथ रहें या ट्रंप के साथ जाएं? भारत की विदेश नीति की ‘अग्निपरीक्षा’

Byadmin

Aug 30, 2025


डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 50 फ़ीसदी टैरिफ़ की वजह से भारत और अमेरिका के रिश्तों में तनाव दिख रहा है

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने साल 2020 की अपनी किताब ‘द इंडिया वे: स्ट्रैटेजीज़ फ़ॉर एन अनसर्टेन वर्ल्ड’ में लिखा था, “यह वह समय है जब हमें अमेरिका से जुड़ना है, चीन को संभालना है, यूरोप से रिश्ते बढ़ाने हैं, रूस को आश्वस्त करना है, जापान को साथ लाना है, पड़ोस का विस्तार करना है और पारंपरिक सहयोगियों का दायरा और बढ़ाना है.”

पिछले एक दशक से भारत ने ख़ुद को नई बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था की एक अहम धुरी के तौर पर पेश किया है. एक क़दम अमेरिका में, तो दूसरा रूस में और चौकन्नी नज़र चीन पर.

लेकिन यह ढांचा अब हिलने लगा है. डोनाल्ड ट्रंप का अमेरिका अब भारत के चियरलीडर से आलोचक में तब्दील होता दिख रहा है.

वह भारत पर आरोप लगा रहा है कि रूस से सस्ता तेल ख़रीदकर भारत जंग में रूस की मदद कर रहा है.

By admin