• Sat. Nov 23rd, 2024

24×7 Live News

Apdin News

चीन के साथ व्यापार के लिए लैटिन अमेरिका के नए बंदरगाह को लेकर क्यों चिंतित है अमेरिका?

Byadmin

Nov 22, 2024


चांके बंदरगाह

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, पेरू का विशाल चांके बंदरगाह चीन की मदद से बना है

एक तरफ दुनिया इस बात का इंतज़ार कर रही है कि अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, आने वाले दिनों में अमेरिका और चीन के रिश्तों को क्या नया आकार देंगे, तो दूसरी तरफ चीन ने लैटिन अमेरिका में अपनी स्थिति को और मज़बूत बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है.

डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार के दौरान कहा था कि वो जीते तो चीन से होने वाले आयात पर 60 फ़ीसदी तक टैक्स लगाएंगे. वो चुनाव जीत चुके हैं लेकिन अभी उन्होंने पद की शपथ नहीं ली है.

इससे पहले अमेरिका के दक्षिण में चीन की मदद से एक नया विशाल बंदरगाह बनाया गया है, जिसके बाद संभावना जताई जा रही है कि समुद्र के रास्ते होने वाले व्यापार के रास्ते यानी ट्रेड रूट्स पूरी तरह से बदल सकते हैं और उत्तर अमेरिका को पूरी तरह बाईपास किया जा सकता है.

इस सप्ताह पेरू के समुद्रतट पर बने चांके बंदरगाह का उद्घाटन हुआ और इस मौक़े पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग खुद उपस्थित रहे. ये अपने आप में इस बात की तरफ इशारा है कि चीन इसे लेकर कितना गंभीर है.

By admin