• Wed. Jan 28th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

चीन ने अपनी सेना के सबसे बड़े अधिकारी को पद से क्यों हटा दिया?

Byadmin

Jan 28, 2026


75 वर्षीय झांग यूशिया चीन के केंद्रीय सैन्य आयोग के उपाध्यक्ष थे.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, 75 वर्षीय झांग यूशिया चीन के केंद्रीय सैन्य आयोग के उपाध्यक्ष थे

चीन की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के बड़े पदों से अधिकारियों को हटाया जा रहा है.

हाल ही में चीन के सबसे बड़े जनरल झांग यूशिया और एक अन्य बड़े अधिकारी जनरल ल्यू झेनली को उनके पद से हटा दिया गया.

इससे सवाल उठ रहे हैं कि देश में इतने शीर्ष स्तर पर यह झगड़ा क्यों शुरू हुआ? इससे चीन की सेना की ताक़त पर क्या असर पड़ेगा, ख़ासकर तब अगर चीन ताइवान पर हमला करना चाहे या कोई बड़ा युद्ध लड़े.

जनरल झांग यूशिया 75 वर्ष के हो गए हैं, वो सेंट्रल मिलिट्री कमीशन (सीएमसी) के उपाध्यक्ष थे.

सीएमसी कम्युनिस्ट पार्टी का वह ग्रुप है, जिसे राष्ट्रपति शी जिनपिंग हेड करते हैं. यही कमीशन देश की पूरी सेना को कंट्रोल करता है.

By admin