• Fri. Oct 3rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

चीन ने उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण मुद्दे को क्या चुपचाप ठंडे बस्ते में डाल दिया है?

Byadmin

Oct 3, 2025


उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, सितंबर 2025 में बीजिंग में द्विपक्षीय बैठक के दौरान उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन (बाएं) और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग.

चीन लंबे समय तक कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण का प्रमुख समर्थक रहा है, लेकिन ऐसा लगता है कि हाल के वर्षों में उसने इस मुद्दे पर अपनी अहम पोजीशन छोड़ दी है.

साल 2023 के मध्य से ही चीन ने उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण पर अपना रुख खुलकर नहीं रखा है.

यहां तक कि सितंबर 2025 की शुरुआत में राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की ताज़ा मुलाक़ात में भी इस पर कोई साफ़ बयान नहीं दिया गया.

ये बदलाव ऐसे समय में दिखा है जब उत्तर कोरिया और रूस के रिश्ते लगातार मज़बूत होते दिखे हैं. इससे चीन का उत्तर कोरिया पर असर कमजोर हुआ है.

By admin