• Fri. Aug 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

चीन ने भारत पर लगाए अमेरिकी टैरिफ़ का विरोध करते हुए कहा, ‘अमेरिका की ये धमकाने वाली हरकत’

Byadmin

Aug 22, 2025


 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

इमेज स्रोत, Mikhail Svetlov/Getty Images

इमेज कैप्शन, 2019 के जी-20 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ (फ़ाइल फ़ोटो)

भारत के लिए चीन के राजदूत शू फ़ेहॉन्ग ने कहा है कि भारत पर लगाए अमेरिका के टैरिफ का चीन “दृढ़ता से विरोध” करता है. उन्होंने कहा, कि चीन और भारत के बीच अधिक साझेदारी होनी चाहिए.

शू फ़ेहॉन्ग ने अमेरिका की तुलना एक “बुली” (दबंग) से की और कहा कि फ़्री ट्रेड से अमेरिका को हमेशा लाभ मिलता रहा है लेकिन अब वो “सौदेबाज़ी के हथियार” के रूप में टैरिफ़ का इस्तेमाल दूसरे मुल्कों से “अधिक क़ीमत वसूलने” के लिए कर रहा है.

गुरुवार को उन्होंने कहा, “अमेरिका ने भारत पर 50 फ़ीसदी तक का टैरिफ़ लगाया है और इसे और बढ़ाने की धमकी भी दी है. चीन इसका कड़ा विरोध करता है. चुप रहने से दबंग को और हौसला मिलता है.”

इससे पहले इसी महीने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फ़ीसदी का टैरिफ़ लगाया था. बाद में उन्होंने ये कहकर भारत पर और 25 फ़ीसदी टैरिफ़ लगा दिया कि भारत रूस से तेल और हथियार खरीदकर यूक्रेन के ख़िलाफ जंग में उसकी मदद कर रहा है . ये नई दर 27 अगस्त से लागू होगी.

By admin