• Mon. Apr 28th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

चीन में प्लास्टिक सर्जरी के बढ़ते मामले और इसकी भारी क़ीमत चुकाते लोग

Byadmin

Apr 28, 2025


एबी
इमेज कैप्शन, एबी वू सौ से ज़्यादा सर्जरी करवा चुकी हैं

एबी वू 14 साल की थीं जब पहली बार उनकी कॉस्मेटिक सर्जरी हुई.

एक बीमारी के लिए हार्मोन ट्रीटमेंट लेने के बाद एबी का वजन 42 किलोग्राम से बढ़कर 62 किलोग्राम हो गया था. उनके ड्रामा टीचर ने उनके शरीर में इस बदलाव को नोटिस किया.

उस वक्त को याद करते हुए एबी कहती हैं, “आप एक स्टार हो, लेकिन आपका वज़न ज़्यादा है. या तो आप पीछे हट जाएं या फिर आपको तेज़ी से वज़न कम करने की ज़रूरत है.”

एबी की मां आगे आईं और उन्हें पेट और पैरों से चर्बी हटवाने के लिए लिपोसक्शन के लिए ले गईं.

By admin