• Sun. Jan 25th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

चीन: ये अधपका मशरूम खाने से दिखने लगते हैं ‘उड़ते हुए छोटे-छोटे हज़ारों लोग’

Byadmin

Jan 25, 2026


लानमाओआ एशियाटिका मशरूम

इमेज स्रोत, Colin Domnauer

इमेज कैप्शन, यह मशरूम जंगलों में पाइन के पेड़ों के साथ मिलता है

चीन में हर साल एक अस्पताल में ऐसे मरीज़ ज़रूर आते हैं, जिनको एक अजीब बीमारी होती है. इनको बहुत छोटे-छोटे परी जैसे लोग दिखने लगते हैं. ये इन्हें दरवाज़े के नीचे बची हुई जगह से जाते हुए, दीवारों पर चढ़ते हुए और फ़र्नीचर पर चिपके हुए नज़र आते हैं.

अस्पताल में हर साल ऐसे सैकड़ों मरीज़ आते हैं, जिन्हें यह अजीबो-गरीब शिकायत होती है. इसकी वजह एक मशरूम है, जिसका नाम ‘लानमाओआ एशियाटिका’ है. यह मशरूम जंगलों में पाइन के पेड़ों के साथ मिलता है.

चीन के युन्नान प्रांत में यह मशरूम बाज़ारों में बिकता है, रेस्तरां के मेन्यू में होता है और घरों में जून से अगस्त के बीच के सीज़न में खाया जाता है. आसपास के लोग इसे बड़े चाव से खाते हैं, क्योंकि खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है.

हालांकि, इस मशरूम को भले पसंद करके खाया जाता हो, लेकिन इससे जुड़ी सबसे ज़रूरी बात ये है कि इसे अच्छे से पकाकर खाना चाहिए. अगर ऐसा नहीं किया तो हैलुसिनेशन शुरू हो जाते हैं, यानी भ्रम होना शुरू हो जाता है.

By admin