• Sun. Oct 27th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

चीन, रूस और अमेरिका युद्ध के कगार पर खड़े अरब जगत में लड़ाई रुकवाने में नाकाम क्यों हैं?

Byadmin

Oct 27, 2024


जो बाइडन और शी जिनपिंग

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (फ़ाइल फ़ोटो)

अक्टूबर महीने की शुरुआत में इसराइल पर किए गए ईरान के मिसाइल हमले और अब ईरान पर इसराइल के हवाई हमलों के बाद दुनिया भर की नज़रें एक बार फिर मध्य पूर्व पर केंद्रित हो गई हैं जहां एक-एक हिंसक विवाद अब हर गुज़रते दिन के साथ और ख़तरनाक होता जा रहा है.

स्टॉक मार्केट्स से लेकर अंतरराष्ट्रीय मामलों पर नज़र रखने वाले विश्लेषकों तक.. सभी मध्य पूर्व की ताज़ा स्थिति और विभिन्न पक्षों के अगले क़दम के बारे में बात करने की कोशिश कर रहे हैं. इन सब के बीच दुनिया की तीन बड़ी शक्तियां अमेरिका, चीन और रूस इस विवाद का हल तलाश करने में नाकाम दिखाई देती हैं.

हमास के इसराइल पर पिछले साल 7 अक्टूबर के हमले के बाद मध्य पूर्व में बढ़ने वाला तनाव अब ग़ज़ा, लेबनान और यमन के बाद ईरान तक फैलता हुआ नज़र आ रहा है. इसराइली हमले में अब तक हमास और हिज़्बुल्लाह के सीनियर नेताओं समेत हज़ारों लोग मारे जा चुके हैं.

इस युद्ध के दौरान इसराइल अपने दुश्मनों, जिसमें हिज़्बुल्लाह, हमास और ईरान शामिल हैं, के ख़िलाफ़ कामयाब कार्रवाइयां करता हुआ नज़र आया है.

By admin