• Fri. Feb 28th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

चुटकियों में मिलेगा EPF का पैसा, जानें UPI से पैसे निकालने की स्टेप-बाय-स्टेप गाइड, कब शुरू होगी यह सुविधा? – epfo new rule epf withdrawal through upi know step by step process

Byadmin

Feb 28, 2025


नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO जल्दी ही अपने ग्राहकों को यूपीआई के जरिए पैसा निकालने की सुविधा देने जा रहा है। यानी अब घर बैठे पेटीएम, गूगलपे, फोनपे आदि ऐप के जरिए पीएफ की रकम सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। इस सुविधा से ईपीएफओ के करोड़ों ग्राहकों को फायदा होगा।

रिपोर्ट्स के अनुसार ईपीएफओ ने पहले ही यूपीआई इंटीग्रेशन के लिए एक खाका तैयार कर लिया है। अगले 2 से 3 महीनों में इस सुविधा को शुरू किया जा सकता है। ईपीएफओ की इस सुविधा से पीएफ की रकम निकालने में कम समय लगेगा। वहीं अगर पैसों की तुरंत जरूरत पड़ती है तो यह काम भी बहुत आसानी से होगा।
EPFO ने तय की ब्याज दर, सात करोड़ सब्सक्राइबर्स को कितना होगा फायदा? ऐसे करें चेक

कैसे निकलेंगे यूपीआई से पैसे?

यूपीआई के जरिए पीएफ की रकम निकालने की सुविधा अभी शुरू नहीं हुई है। लेकिन इसके जरिए पैसे कैसे निकलेंगे, इसका तरीका इस प्रकार होगा:

  • सबसे पहले अपने फोन में पेटीएम, फोनपे, गूगल पे आदि ऐप डाउनलोड करें और अपना बैंक लिंक कर लें। अगर आप इनमें से कोई भी ऐप पहले से इस्तेमाल करते हैं तो कोई दूसरी ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। इस ऐप को खोलें और ‘EPFO Withdrawal’ का विकल्प ढूंढें। जब यह सुविधा शुरू होगी तब यह विकल्प दिखाई देगा।
  • अब अपना UAN नंबर डालें। आपको किस तरह का निकासी चाहिए यह चुनें। आप पीएफ का पूरा पैसा या कुछ पैसा निकाल सकते हैं। कुछ पैसे से मतलब है ईपीएफओ के नियमानुसार मेडिकल इमरजेंसी, होम लोन चुकाने या पढ़ाई के खर्च के लिए।
  • आप जितनी रकम निकालना चाहते हैं, उतनी रकम डालें और प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
  • आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी डालकर ट्रांजैक्शन की पुष्टि करें। इसके बाद पीएफ का पैसा तुरंत आपके बैंक अकाउंट या डिजिटल वॉलेट में आ जाएगा।

करनी होगी केवाईसी पूरी

पीएफ का पैसा निकालने के लिए पीएफ अकाउंट की केवाईसी का पूरा होना जरूरी है। केवाईसी में आधार, PAN और बैंक अकाउंट की जानकारी शामिल होती है। आपकी केवाईसी पूरी है या नहीं, इसकी जानकारी आप ऑनलाइन ले सकते हैं। इसके लिए आपको अपने पीएफ अकाउंट को लॉगइन करना होगा। इससे संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं।

कब शुरू हो सकती है यह सुविधा?

यूपीआई के जरिए पीएफ का पैसा निकालने के लिए ईपीएफओ National Payment Corporation of India (NPCI) के साथ बातचीत कर रहा है। यह सुविधा अगले 2 से 3 महीनों में शुरू होने की उम्मीद है। इसके शुरू होने के बाद EPF सब्सक्राइबर्स आसानी से अपने पैसे निकाल सकेंगे।

By admin