रिपोर्ट्स के अनुसार ईपीएफओ ने पहले ही यूपीआई इंटीग्रेशन के लिए एक खाका तैयार कर लिया है। अगले 2 से 3 महीनों में इस सुविधा को शुरू किया जा सकता है। ईपीएफओ की इस सुविधा से पीएफ की रकम निकालने में कम समय लगेगा। वहीं अगर पैसों की तुरंत जरूरत पड़ती है तो यह काम भी बहुत आसानी से होगा।
कैसे निकलेंगे यूपीआई से पैसे?
यूपीआई के जरिए पीएफ की रकम निकालने की सुविधा अभी शुरू नहीं हुई है। लेकिन इसके जरिए पैसे कैसे निकलेंगे, इसका तरीका इस प्रकार होगा:
- सबसे पहले अपने फोन में पेटीएम, फोनपे, गूगल पे आदि ऐप डाउनलोड करें और अपना बैंक लिंक कर लें। अगर आप इनमें से कोई भी ऐप पहले से इस्तेमाल करते हैं तो कोई दूसरी ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। इस ऐप को खोलें और ‘EPFO Withdrawal’ का विकल्प ढूंढें। जब यह सुविधा शुरू होगी तब यह विकल्प दिखाई देगा।
- अब अपना UAN नंबर डालें। आपको किस तरह का निकासी चाहिए यह चुनें। आप पीएफ का पूरा पैसा या कुछ पैसा निकाल सकते हैं। कुछ पैसे से मतलब है ईपीएफओ के नियमानुसार मेडिकल इमरजेंसी, होम लोन चुकाने या पढ़ाई के खर्च के लिए।
- आप जितनी रकम निकालना चाहते हैं, उतनी रकम डालें और प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
- आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी डालकर ट्रांजैक्शन की पुष्टि करें। इसके बाद पीएफ का पैसा तुरंत आपके बैंक अकाउंट या डिजिटल वॉलेट में आ जाएगा।
करनी होगी केवाईसी पूरी
पीएफ का पैसा निकालने के लिए पीएफ अकाउंट की केवाईसी का पूरा होना जरूरी है। केवाईसी में आधार, PAN और बैंक अकाउंट की जानकारी शामिल होती है। आपकी केवाईसी पूरी है या नहीं, इसकी जानकारी आप ऑनलाइन ले सकते हैं। इसके लिए आपको अपने पीएफ अकाउंट को लॉगइन करना होगा। इससे संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं।
कब शुरू हो सकती है यह सुविधा?
यूपीआई के जरिए पीएफ का पैसा निकालने के लिए ईपीएफओ National Payment Corporation of India (NPCI) के साथ बातचीत कर रहा है। यह सुविधा अगले 2 से 3 महीनों में शुरू होने की उम्मीद है। इसके शुरू होने के बाद EPF सब्सक्राइबर्स आसानी से अपने पैसे निकाल सकेंगे।