• Mon. Aug 18th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

चुनाव आयोग की सफ़ाई में राहुल गांधी के सवालों के जवाब मिल पाए या नहीं, क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Byadmin

Aug 18, 2025


सात अगस्त को राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर चुनाव आयोग और बीजेपी सरकार पर वोट चोरी के आरोप लगाए थे.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सात अगस्त को राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर चुनाव आयोग और बीजेपी सरकार पर वोट चोरी के आरोप लगाए थे.

रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल के नेता बिहार के सासाराम में चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाते हुए एक रैली को संबोधित कर रहे थे.

इसके कुछ ही मिनटों के बाद सासाराम से क़रीब 900 किलोमीटर दूर देश की राजधानी दिल्ली में चुनाव आयोग की तरफ़ से इन आरोपों पर जवाब देने के लिए एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस की गई.

राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर ‘वोट चोरी’ कर रहे हैं और ‘बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न (एसआईआर) वोट चोरी करने की कोशिश’ है.

रविवार को ही चुनाव आयोग की तरफ़ से प्रेस कॉन्फ़्रेंस की गई और विपक्षी राजनीतिक दलों के ‘वोट चोरी’ से जुड़े आरोपों के जवाब दिए गए.

By admin