• Sun. May 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

चुनाव आयोग ने चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की

Byadmin

May 25, 2025


कांग्रेस सांसद शशि थरूर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने प्रतिनिधिमंडल के साथ 9/11 मेमोरियल का दौरा भी किया है (फ़ाइल फ़ोटो)

पहलगाम हमला और उसके बाद भारत की तरफ़ से हुई कार्रवाई को बताने के लिए कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल अमेरिका पहुंचा है.

उन्होंने कहा, “हम यहां यह याद दिलाने आए हैं कि यह एक साझा और वैश्विक समस्या है. हमें इससे एकजुट होकर लड़ना होगा. हम पीड़ितों के साथ हैं, जिसमें भारतीय भी शामिल हैं.”

उन्होंने पहलगाम हमले को लेकर कहा, “इस हमले के एक घंटे के भीतर ही एक समूह टीआरएफ ने घटना की ज़िम्मेदारी ली थी. उसे एक आतंकवादी समूह के रूप में जाना जाता है.”

सांसद शशि थरूर ने कहा, “अब हम इसके लिए दृढ़ संकल्पित हैं कि इस मामले में एक नया रास्ता तलाशना चाहिए. हमने डोजियर, शिकायतें, सबकुछ आज़मा लिया है और पाकिस्तान लगातार इंकार करता रहा.”

उन्होंने कहा कि “पाकिस्तान ने न तो किसी को दोषी ठहराया और न ही किसी पर गंभीर आपराधिक मुक़दमा चलाया. उसने आतंकी ढांचे को ख़त्म करने का कोई प्रयास नहीं किया और वहां सुरक्षित पनाहगाह बनी रही.”

शशि थरूर ने कहा, “अगर पाकिस्तान ऐसा करेगा तो ​हम फिर इस ऑपरेशन की तरह ही सटीकता के साथ और ऑपरेशन कर सकते हैं. आतंकियों को सज़ा मिलनी चाहिए और हम उनकी तलाश जारी रखेंगे लेकिन हमें यह सोचने की ज़रूरत है कि ये लोग कहां रहते हैं और ऐसी घटनाओं को अंजाम देने के लिए प्रशिक्षण, हथियार और पैसा कहां से मिलता है.”

By admin