• Fri. Nov 8th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

चुनाव प्रचार में महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी पड़ेगी भारी! CEC ने दिए ये खास निर्देश – maharashtra election 2024 cec condemns sexist remarks of leaders during election campaign

Byadmin

Nov 8, 2024


नई दिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने महाराष्ट्र के चुनाव प्रचार के दौरान महिला राजनीतिक नेताओं के लिए अनुचित भाषा के इस्तेमाल की निंदा की है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने अधिकारियों से ऐसी टिप्पणी करने वाले किसी भी उम्मीदवार के खिलाफ त्वरित और निर्णायक कार्रवाई करने को कहा है। रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव और कानून प्रवर्तन अधिकारियों के साथ एक बैठक में कुमार ने महिलाओं की गरिमा और सम्मान को कम करने वाली भाषा पर कड़ी अस्वीकृति और चिंता व्यक्त की।

‘ महिलाओं के खिलाफ बयान से बचें’

चुनाव आचार संहिता के अनुसार राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को ऐसे किसी भी काम, क्रियाकलाप या कथन से बचना चाहिए जो महिलाओं के सम्मान और गरिमा के प्रतिकूल हो। कुमार ने आगे जोर देकर कहा कि उम्मीदवारों को सार्वजनिक भूमिकाओं से असंबंधित व्यक्तिगत हमलों या आलोचना से बचना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि महिलाओं के प्रति कोई भी अपमानजनक टिप्पणी जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करती है, उसके लिए तत्काल और सख्त कार्रवाई की जाए।

सम्मानजनक आचरण, भाषण का पालन

सीईसी ने उम्मीद जताई कि चुनाव में भाग लेने वाले सभी लोग सार्वजनिक रूप से और अपने भाषणों में सम्मानजनक आचरण और भाषा का पालन करेंगे। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के बारे में कथित अपमानजनक टिप्पणियों के लिए महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के नेताओं की भी आलोचना की।

शिवसेना नेता की टिप्पणी के बाद रिएक्शन

सीईसी का यह बयान शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत द्वारा शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी के बारे में की गई विवादास्पद टिप्पणी के बाद आया है। सावंत ने कहा था कि इंपोर्टेड माल यहां काम नहीं करता है; केवल असली माल ही काम करता है। हमारे पास असली माल है। हालांकि, उन्होंने अपने बयान में शाइना एनसी का नाम नहीं लिया।

By admin