• Fri. Jan 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘चुनाव मित्र’ और ‘साइबर सारथी’… इलेक्शन ड्यूटी कर रहे सिक्योरिटी स्टाफ की जानकारी दुरुस्त करेगा चैटबॉट – delhi assembly election 2025 chatbot will update the information of security staff doing election duty

Byadmin

Jan 24, 2025


नई दिल्ली: चुनावी ड्यूटी में तैनात सिक्योरिटी स्टाफ की मदद के लिए दिल्ली पुलिस ने आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नॉलजी से लैस दो चैटबॉट ‘चुनाव मित्र’ और ‘साइबर सारथी’ शुरू किए हैं। ये चैटबॉट हिंदी और अंग्रेजी दोनों में हैं, जो विधानसभा चुनाव में बेहतर मैनेजमेंट सुनिश्चित करेंगे। ये ऐप चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी अहम गाइडलाइंस को समय पर पहुंचाएंगे। चैटबॉट दरअसल मैसेजिंग ऐप में इस्तेमाल होने वाले एआई का एक रूप है।स्पेशल सीपी (क्राइम) देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि ‘चुनाव मित्र’ नियमों और गाइडलाइंस को वास्तविक समय पर पहुंचाने, जबकि ‘साइबर सारथी’ स्टाफ के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म के सुरक्षित इस्तेमाल के लिए जरूरी गाइडलाइंस से लैस है। इससे चुनाव संबंधी संवेदनशील जानकारी की सुरक्षा सुनिश्चित होती है।

दोनों चैटबॉट चुनाव-संबंधी जानकारी के पूरे डेटाबेस पर बेस्ड हैं। इन ऐप का इस्तेमाल एक विशेष लिंक या क्यूआर कोड के जरिए किया जा सकता है। बेहतर चुनाव मैनेजमेंट के लिए इन ऐप्स को दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा के मार्गदर्शन में विकसित किया गया है। विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होना है, जबकि काउंटिंग 8 फरवरी को होगी।

पोलिंग बूथों की कमियां जल्द से जल्द दूर करने के आदेश

एमसीडी अधिकारियों ने सभी 12 जोन में बूथों के सर्वे के दौरान जो कमियां देखी थीं, उन्हें जल्द से जल्द दूर करने का आदेश दिया है। जिससे वोटिंग से पहले ही 100 पर्सेट पोलिंग बूथों को वोटिंग के लिए तैयार किया जा सके। अधिकारियों का कहना है कि का सर्वे भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा।विधानसभा चुनावों के दौरान बूथ तैयार करने की जिम्मेदारी एमसीडी अधिकारियों की होती है।

इस जिम्मेदारी को सभी 12 जोनों में बांट दिया जाता है। इसके लिए सभी जोनों में डिप्टी कमिश्नर की देखरेख में जोनल इलेक्शन ऑफिसर्स की एक टीम बनाई गई है। इन चुनावों में 13,766 मुख्य पोलिंग बूथ और 733 ऑग्जिलरी (auxiliary) पोलिंग बूथों को मिलाकर टोटल पोलिंग बूथों की संख्या 14,499 है। शाहदरा नॉर्थ जोन के डिप्टी कमिश्नर कर्नल विनोद अत्री ने बताया कि उनके जोन में 319 पोलिंग लोकेशन में 1827 पोलिंग बूथ हैं। इनमें से अब तक 80 पर्सेट बूथों का सर्वे किया जा चुका है।

By admin