• Thu. Mar 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

चूरू में चालाकी से चल रहा था गंदा काम, पुलिस के पहुंचते ही मचा हड़कंप, कोलकाता की 2 युवतियों सहित 4 गिरफ्तार – churu spa raid 4 arrested including 2 women from kolkata for immoral activities

Byadmin

Mar 13, 2025


चूरू: राजस्थान के चूरू जिला पुलिस की ओर से बुधवार को बड़ी कार्रवाई की गई। यहां चूरू शहर में चल रहे एक स्पा सेंटर पर छापा मारा गया। मौके से दो युवतियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम ने स्पा सेटर से पं. बगाल की राजधानी कोलकात्ता की दो युवतियां समेत चार जनों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई से शहर में हडकंप मच गया है। लोग हैरान है कि पिछले दिनों से लगातार चूरू पुलिस ऐसे मामलों में एक्शन ले रही है। बावजूद इसके स्पा सेंटर संचालक को पुलिस छापेमारी का भय क्यों नहीं हुआ।

बिसाऊ रोड़ पर हुई कार्रवाई

इधर, छापामार कार्रवाई के बारे में कालिका टीम प्रभारी कौशल्या ने मीडिया को बताया कि चूरू शहर में बिसाऊ रोड़ पर यह कार्रवाई की गई। यहां निजी कॉलेज के पास संचालित हो रहे एक स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियां होने की सूचना पुलिस टीम को मिली थी। इस पर ऑपरेशन गरिमा के तहत कालिका महिला पेट्रोलिंग टीम ने कोतवाली और सदर थाना पुलिस के साथ मिलकर स्पा सेंटर पर दबिश दी। पुलिस को छापेमारी कार्रवाई में स्पा सेंटर से कोलकाता मूल की दो युवतियां और स्पा सेंटर के कर्मचारी मिले।

गिरफ्तार लोगों से पूछताछ जारी

पूछताछ के बाद दोनों युवतियों समेत चार जनों को गिरफ्तार कर पुलिस टीम अपने साथ ले गई। अब पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ अन्य सेंटरों के बारे में पता लगा रही है। पुलिस मामले को खंगालने में लगी है कि अन्य जगह पर गंदा काम वाला धंधा कितने समय से चल रहा हैं।

By admin