• Sat. Nov 16th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

चैंपियंस ट्रॉफ़ी टूर के लिए आईसीसी के शेड्यूल में पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर का कोई शहर नहीं, पीसीबी ने किया था दावा

Byadmin

Nov 16, 2024


साल 2017 में ली गई चैंपियन्स ट्रॉफ़ी की तस्वीर

इमेज स्रोत, Neville Hopwood/Getty Images

इमेज कैप्शन, साल 2017 में ली गई चैंपियंस ट्रॉफ़ी की तस्वीर
सारांश

  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्रॉफ़ी टूर के लिए जिन जगहों के नाम बताए थे, उनमें मुज़फ़्फ़राबाद भी था.
  • आईसीसी ने जो सूची जारी की है उसमें मुज़फ़्फ़राबाद का नाम नहीं शामिल है.
  • 2021 में आईसीसी ने पाकिस्तान को 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफ़ी के आयोजन के लिए मेज़बान चुना था.
  • आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी का आयोजन सात साल के बाद हो रहा है. साल 2017 में पाकिस्तान था विजेता.

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी का ग्लोबल ट्रॉफ़ी टूर शनिवार से शुरू हो रहा है.

आने वाले दिनों में ये ट्रॉफ़ी इस चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे आठ देशों का सफ़र करेगी, लेकिन ये ट्रॉफ़ी अब पाकिस्तान के मुजफ़्फ़राबाद नहीं जाएगी.

इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा था कि टूर के दौरान जिन जगहों पर ट्रॉफ़ी को ले जाया जाएगा, उनमें मुजफ़्फ़राबाद भी शामिल है.

मुज़फ़्फ़राबाद पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में आता है. ये हिस्सा भारत और पाकिस्तान के बीच विवादित इलाक़ा है.



By admin