भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फ़ाइनल मैच खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया.
न्यूज़ीलैंड ने 165 के स्कोर पर पाँच विकेट गंवा दिए हैं.
वरुण चक्रवर्ती ने ग्लेन फिलिप्स को बोल्ड आउट कर न्यूज़ीलैंड को पांचवां झटका दिया. फिलिप्स ने 52 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली.
न्यूज़ीलैंड का चौथा विकेट टॉम लेथम के रूप में गिरा. रविंद्र जडेजा की गेंद पर अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया.
लेथम 14 रन ही बना सके. उन्होंने कुल 30 गेंदों का सामना किया. लाथम का विकेट 108 के स्कोर पर गिरा.
कुलदीप यादव ने न्यूज़ीलैंड को जल्दी-जल्दी दो झटके दिए. उन्होंने पहले जम चुके बल्लेबाज़ रचिन रविंद्र को बोल्ड किया और फिर केन विलियमसन को अपनी ही गेंद पर कैच कर पवेलियन की राह दिखाई.
इमेज स्रोत, Getty Images
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
न्यूज़ीलैंड की सधी शुरुआत
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, विल यंग को स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने एलबीडब्ल्यू आउट किया
इससे पहले, रचिन रविंद्र और विल यंग ने न्यूज़ीलैंड के लिए पारी की शुरुआत की और टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया.
लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने अपने दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर विल यंग को एलबीडब्ल्यू आउट कर न्यूज़ीलैंड टीम को पहला झटका दिया.
न्यूज़ीलैंड का पहला विकेट आठवें ओवर में 57 रन के स्कोर पर गिरा.
इसके बाद कुलदीप यादव ने 11वें ओवर की पहली गेंद पर रचिन रविंद्र को बोल्ड आउट कर दिया. रचिन ने 29 गेंदों पर 37 रन बनाए. पारी के दौरान रचिन ने चार चौके और एक छक्का लगाया.
न्यूज़ीलैंड का दूसरा विकेट 69 के स्कोर पर गिरा.
चैंपियंस ट्रॉफ़ी में इंडिया की टीम अब तक कोई मैच नहीं हारी है. इससे पहले टीम इंडिया ने ग्रुप ए के मैच में न्यूज़ीलैंड को 44 रनों से हराया था.
फ़ाइनल मुक़ाबला खेल रही इंडिया और न्यूज़ीलैंड दोनों ही टीमें चैंपियंस ट्रॉफ़ी की ग्रुप ‘ए’ की टीमें हैं.
भारत ने सेमीफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई है, जबकि न्यूज़ीलैंड की टीम ने सेमीफ़ाइनल में साउथ अफ़्रीका को हराया था.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती