• Thu. Mar 6th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

चैंपियंस ट्रॉफी: सेमीफाइनल में हारा दक्षिण अफ्रीका, फाइनल में भारत से भिड़ेगा न्यूजीलैंड

Byadmin

Mar 5, 2025


न्यूजीलैंड

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, न्यूजीलैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया

खेल क्रिकेट का हो और देश पाकिस्तान… तो खाली कुर्सियां और स्टेडियम में पसरा एक किस्म का सन्नाटा… बदले हुए नज़ारे की कहानी बयां करता है. लेकिन एक वो चीज़ जो लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में भी नहीं बदली वो थी दक्षिण अफ्रीका के टीम के साथ लगा ‘चोकर्स’ का टैग.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से मात देते हुए फाइनल में पहुंच गई है.

अब 9 मार्च को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब के लिए भारत की टक्कर न्यूजीलैंड से होगी.

डेविड मिलर ने मैच की आखिरी गेंद पर शतक तो पूरा किया, लेकिन वो दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था. न्यूजीलैंड के 362 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 312 रन ही बना पाई.

By admin