• Thu. Feb 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

चैंपियंस ट्रॉफी से यशस्वी जायसवाल को बाहर क्यों रखा गया?

Byadmin

Feb 13, 2025


यशस्वी जायसवाल

इमेज स्रोत, Stu Forster/Getty Images

इमेज कैप्शन, यशस्वी जायसवाल (फ़ाइल फ़ोटो)

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई भारतीय टीम में क्रिकेट का उभरते सितारे यानी यशस्वी जायसवाल का नाम ग़ायब है.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में दुनिया की शीर्ष आठ टीमें भाग लेती हैं. इसके मुक़ाबले 19 फरवरी को पाकिस्तान में शुरू होंगे. हालांकि भारत के सारे मैच दुबई में खेले जाएंगे.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए यशस्वी जायसवाल का चयन न होना चौंकाने वाला फ़ैसला रहा है. जायसवाल ने पारी संवारने की अच्छी क्षमता दिखाई है. अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ वो एक हमलावर बल्लेबाज के तौर पर उभरे हैं.

इसने उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से पहले तैयारी के तौर पर देखे जा रहे इंग्लैंड के साथ वनडे मैचों में जगह दिलाने में मदद की. भले ही उनके पास इसके पहले वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का कोई अनुभव नहीं था.

By admin