• Thu. Nov 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

चैटजीपीटी ने एक लड़की को दी ख़ुदकुशी की सलाह, क्यों ख़तरनाक हो सकता है एआई

Byadmin

Nov 13, 2025


विक्टोरिया
इमेज कैप्शन, विक्टोरिया ने अपनी परेशानियां चैटजीपीटी से साझा करनी शुरू की थीं

चेतावनी: इस रिपोर्ट में आत्महत्या और आत्मघाती भावनाओं के बारे में ज़िक्र है.

युद्ध से जूझ रहे अपने देश की याद में अकेली और उदास विक्टोरिया ने अपनी परेशानियां चैट जीपीटी से साझा करने की शुरुआत की थी.

छह महीने बाद, जब उनकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई थी, तो उन्होंने आत्महत्या के बारे में बात करनी शुरू कर दी. उन्होंने चैटबॉट से आत्महत्या के लिए एक ख़ास जगह और तरीके के बारे में पूछा.

चैटजीपीटी ने जवाब दिया, “आइए उस जगह का आकलन करते हैं, जिसके बारे में आपने पूछा है, बिना किसी भावुकता के.”

(आत्महत्या एक गंभीर मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समस्या है. अगर आप भी तनाव से गुजर रहे हैं तो भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 से मदद ले सकते हैं. आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी बात करनी चाहिए.)

By admin