• Wed. Oct 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

चैटजीपीटी बनाने वाले ओपनएआई ने लॉन्च किया नया एआई वेब ब्राउज़र ‘एटलस’, क्या गूगल क्रोम को मिलेगी चुनौती

Byadmin

Oct 22, 2025


स्टॉर्म शैडो

इमेज स्रोत, NurPhoto via Getty Images

यूक्रेनी सेना ने मंगलवार को दावा किया कि उसने ब्रिटेन में बनी ‘स्टॉर्म शैडो’ मिसाइलों से रूस के एक रासायनिक संयंत्र पर हमला किया है.

यूक्रेनी सेना के जनरल स्टाफ ने इस हमले को ‘सफल हमला’ बताया और कहा कि इसने रूसी एयर डिफ़ेंस सिस्टम को भेद दिया. यह हमला मिसाइल और हवाई हमलों का एक साझा अभियान था और इसके नतीजों का आकलन किया जा रहा है.

यूक्रेनी सेना ने मंगलवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “ब्रायांस्क केमिकल प्लांट, हमलावर देश रूस की सैन्य औद्योगिक उत्पादन का एक प्रमुख ठिकाना है. यहां “बारूद, विस्फोटक और रॉकेट का ईंधन” बनाया जाता है. इसका इस्तेमाल यूक्रेन के शहरों पर हमलों में होता है.”

रूस की तरफ से इस मुद्दे पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, हालांकि रूस ने पश्चिमी देशों को चेतावनी दी थी कि वे यूक्रेन को लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियार न दें.

लेकिन यूक्रेन का कहना है कि रूस के उन ठिकानों को निशाना बनाना ज़रूरी है, जो यूक्रेन के ख़िलाफ़ चल रहे युद्ध में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं.

‘स्टॉर्म शैडो’ मिसाइलें ब्रिटेन और फ्रांस द्वारा संयुक्त रूप से विकसित की गई हैं, जिनकी मारक क्षमता लगभग 250 किलोमीटर (155 मील) तक होती है.

By admin