छठ मनाने के लिए देशभर के कई हिस्सों से लोग बिहार स्थित अपने घर जाते हैं। इनमें दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे आदि शामिल हैं। बिहार जाने के लिए काफी लोग ट्रेन या फ्लाइट की टिकट पहले ही बुक करा लेते हैं। वहीं काफी लोग ऐसे भी होते हैं जो ऐन वक्त पर टिकट बुक कराते हैं। ऐन वक्त पर हवाई जहाज की टिकट काफी महंगी हो जाती है। वहीं ट्रेन में कंफर्म टिकट मुश्किल ही मिलती है।
दुबई और कोलंबो का कितना है किराया?
दुबई और कोलंबो का किराया पटना से काफी कम है। हमने कल यानी 5 नवंबर का दुबई और कोलंबो का हवाई किराया चेक किया।
दिल्ली से दुबई का हवाई किराया करीब 16 हजार से 20 हजार रुपये के बीच है। वहीं दिल्ली से कोलंबो का हवाई किराया करीब 10 हजार रुपये है।
पटना का कितना है किराया?
बात अगर पटना की करें तो देश के अलग-अलग शहरों से 5 नवंबर को इसका किराया अलग है। लेकिन सभी जगह से किराया दुबई और कोलंबो से ज्यादा है। बेंगलुरु से पटना का किराया करीब 12 हजार से 16 हजार रुपये के बीच है जो कोलंबो से ज्यादा है। या कहें कि दुबई के शुरुआती किराए के बराबर है।पुणे से पटना का हवाई किराया 17 हजार से 22 हजार रुपये के बीच में है। दिल्ली से पटना का हवाई किराया 12 से 27 हजार रुपये के बीच है। वहीं मुंबई से पटना के बीच की फ्लाइट का किराया 18 से 26 हजार रुपये है। ऐसे में देखें तो इन शहरों से पटना तक का किराया कोलंबो और दुबई से भी महंगा पड़ रहा है।
रेलवे ने की है खास तैयारी
यात्रियों को बिहार आदि जगह पहुंचाने के लिए रेलवे ने भी खास तैयारी की है। रेलवे इस बार देश के प्रमुख शहरों से बिहार, यूपी आदि के लिए 7 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चला रहा है। थोड़ी-थोड़ी संख्या में से ट्रेन रोज चल रही हैं। इन ट्रेन के बारे में जानकारी के लिए रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। 139 पर कॉल करके भी इन ट्रेनों के बारे में जानकारी ले सकते हैं।